• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

थाना ओड़गी पुलिस ने जन चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्या सुन किया निराकरण

By on Jun 6, 2023 in Uncategorized

पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों में चलित थाना व जन चौपाल लगाकर आमजनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभव उसका मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में मंगलवार 6 जून को थाना प्रभारी ओड़गी के द्वारा ग्राम लांजित में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच की भी मौजूदगी रही।

इस दौरान थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी के द्वारा ग्रामीणों को कानून, साइबर क्राईम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए उनकी शिकायत-समस्याएं को सुना और निराकरण किया। मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी और वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, गांव में किसी संदिग्ध व्यक्ति के आने पर उसकी सूचना पुलिस को देने की अपील किया। नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताते हुए नशा न करने की समझाईश दिया।

इस दौरान सरपंच ग्राम लांजित राजपति पोया, बीडीसी रामभरोष, धरमजीत पोया, एएसआई विदवाराम यादव, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, जीतलाल, महिला आरक्षक प्रफुल्ला मिंज सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Thakur Sakchi Singh

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एमआईसी सदस्य व महापौर से की मुलाकात

  • नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के हड़ताल को फेडरेशन ने दिया समर्थन

  • बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली को लेकर डिमरापाल हॉस्पिटल अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

  • बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसी मंशा से बस्तर ओलंपिक का आयोजन-विधायक विनायक गोयल

  • सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ – केदार कश्यप

  • जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का दूसरा दिन