• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

वे 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे,हम भी बतायेंगे केन्द्र सरकार ने कुछ नहीं किया | They will count the achievements of 9 years, we will also tell that the central government has done nothing

By on Jun 5, 2023 in छत्तीसगढ़


रायपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू। - Dainik Bhaskar

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू।

छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा होने वाला है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, अब तक बीजेपी ने कुछ नहीं किया और अब चुनाव आ रहा है तो दौरा चल रहा है। अमित शाह 9 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे और हम भी बताएंगे कि केन्द्र सरकार ने 9 साल में कोई उपलब्धि भरा काम नहीं किया।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर अजय चंद्राकर ने कहा, जनसंपर्क अभियान के तहत अलग-अलग नेताओं का दौरा हो रहा है। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं। एक माह का अभियान है, कई लोग आते रहेंगे, लेकिन लोकतांत्रिक गतिविधियों को यहां पसंद नहीं करते।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को रायपुर आयेंगे

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को रायपुर आयेंगे

जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग आएंगे। यहां वे बीजेपी के महा जनसम्पर्क अभियान में बीजेपी कार्यकर्ताओं की सभा लेंगे। इस अभियान के तहत अब तक केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अश्विनी चौबे आ चुके हैं। इससे पहले अमित शाह कोरबा, रायपुर और बस्तर का दौरा कर चुके हैं। अब बारी दुर्ग की है और इस दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

बृजमोहन अग्रवाल के छत्तीसगढ़ को अपहरणगढ़ कहे जाने पर कहा,
बृजमोहन अग्रवाल के छत्तीसगढ़ को अपहरणगढ़ बताए जाने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, मैं उन्हें तुरंत आंकड़े नहीं दे पाऊंगा। लेकिन विधानसभा में उनके प्रश्न और ध्यानाकर्षण के जरिए जवाब प्रस्तुत करता रहा हूं। छत्तीसगढ़ में क्राइम रेट कम हैं, छत्तीसगढ़ अपहरणगढ नहीं हैं। किसी भी तरह की घटना पर हम जल्दी रिकवर कर रहे हैं।



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS