जगदलपुर
बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के द्वारा शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य व ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग के नेतृत्व में पूर्व विधायक रेखचंद जैन, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय की उपस्थिति में डिमरापाल शहीद महेंद्र कर्मा हॉस्पिटल में सिटी स्कैन मशीन के सुधार हेतु व हॉस्पिटल में व्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतर बहाली को लेकर आज हॉस्पिटल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,लगभग दो महीनों से डिमरापाल शहीद महेंद्र कर्मा हॉस्पिटल में सिटी स्कैन की मशीन खराब है साथ ही हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है जिसकी बहाली को लेकर आज कॉंग्रेस पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, भाजपा की सरकार जनता को उनकी मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ है, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फैल हो चुकी है और स्थानीय विधायक आज पर्यंत तक इसकी सुध तक नहीं ली, इससे मालूम पड़ता है कि स्थानीय विधायक, साँसद को जनता के प्रति कोई सहानुभूति नही है दंतेवाड़ा अस्पताल में आंख के इंफेक्शन वाले मरीजों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है वहा पर दवाएं खत्म हो गई है और भाजपा सरकार अपनी वाहवाही बटोर रही है कुल मिलाकर यह सरकार जनहित कार्यो और सुविधाओं को देने में पूरी तरह असमर्थ है अगर 10 दिनों के अंदर सिटी स्कैन मशीन की सुधार न होती है और हॉस्पिटल में व्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर नही हुई तो कॉंग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पुरी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी.
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बताया, भाजपा सरकार जनता को उनकी स्वास्थ्य सुविधाएं ही नही दे पा रही है आज विगत दो महीनो से मशीन खराब है और आज तक किसी भी भाजपा के नेता, साँसद विधायक द्वारा आकर इसकी बहाली हेतु किसी भी प्रकार की सुध नहीं ली गई है,संभाग के दुरदराज से आने वाले लोगों ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माता बहनों सहित शहर की जनता को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है लोग शहर जाने को मजबूर हैं, भाजपा सरकार अपने मंत्रिमंडल को खुश करने में व्यस्त हैं, अगर स्वास्थ्य सुविधाएं में बहाली नही होती है तो कॉंग्रेस और भी उग्र प्रदर्शन करेगी।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,हनुमान द्विवेदी, अमजद खान,पार्षद विक्रम डांगी, सूर्यपानी, कोमल सेना,ललिता राव, महामंत्री सुषमा सुता, अल्ताफ उल्ला खान,महेश द्विवेदी,साकेत शुक्ला, अभिषेक नायडू,निकेत झा,असीम सुता,सायमा अशरफ, विशाल खम्बारी, पापिया गाईंन,एस नीला, मनीता राउत, ज्योति राव,विजेंदर ठाकुर,उस्मान रज़ा,दुशाल काले, ज्ञानेश्वरी जाधव,सलीम जाफर,अरुण गुप्ता, शेख अयाज,ह्नशु नाग,शादाब अहमद, सुनीता दास,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,रुक्मणि कर्मा, मोतीलाल कश्यप,संतोष कशयप, शंकर कश्यप, सुभाष बघेल, तुलसी मौर्य, गुलु, मासों बेंजाम,जयमन मौर्य, फोटका राम कश्यप, बनमाली, रघु बघेल, नरसिंह,मोहनीश नाग, कोसो आदि मौजूद रहे