जगदलपुर
कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही सहित आत्म समर्पित माओवादी तथा माओवाद पीड़ितों के पुनर्वास हेतु समन्वित पहल करने दिए निर्देश
जगदलपुर 27 नवम्बर 2024/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह और आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बस्तर संभाग के सभी कलेक्टर और एसपी की बैठक ली और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही सहित आत्म समर्पित माओवादी तथा माओवाद पीड़ितों के पुनर्वास स्थिति की समीक्षा करते हुए इस दिशा में समन्वित पहल किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी जिलों में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान तथा अन्य कार्यवाही, आत्म समर्पित माओवादियों तथा माओवाद पीड़ितों के पुनर्वास के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत लाभान्वित करने और रोजगार प्रदाय स्थिति की गहन समीक्षा की गई और कार्ययोजना के अनुरूप कारगर क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाने सहित कार्यवाही पर जोर देते हुए ग्रामीण इलाकों में भी ग्रामसभा में चर्चा कर जनसहयोग से तम्बाकू नियंत्रण के लिए सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता जताई। वहीं आत्म समर्पित माओवादियों तथा माओवाद पीड़ितों के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत आत्म समर्पित माओवादियों के लिए जिला मुख्यालय में ट्रांजिट हॉस्टल, कौशल विकास प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन तथा आवास निर्माण एवं रोजगार की सुलभता हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा। उन्होंने संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया कि सभी जिलों से खिलाड़ियों हेतु आवास, भोजन एवं परिवहन व्यवस्था के लिए पृथक-पृथक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। वहीं खिलाड़ियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बस्तर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करें। स्पर्धा प्रारंभ होने के एक दिन पहले खिलाड़ियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी में उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने जिलों में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल देते हुए प्रत्येक सप्ताह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं पुलिस विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर सजगता से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में आईजी बस्तर सुंदरराज पी. ने आत्म समर्पित माओवादियों तथा माओवाद पीड़ितों के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत ट्रांजिट हॉस्टल की व्यवस्था कर शीघ्र आदेश जारी करने, प्राथमिकता के आधार पर तीन महीने का स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने हेतु 15 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू करने सहित स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग में आत्म समर्पित माओवादियों को वरीयता देने के निर्देश दिए। वहीं आत्म समर्पित माओवादियों को पुनर्वास कार्यक्रम से लाभान्वित किए जाने हेतु सम्बंधित जिलों को अन्य जिलों से भी समन्वय किए जाने कहा। उन्होंने आवास निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकन में वन विभाग से आवश्यक समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में सहयोग प्रदान करने कहा। आईजी ने रोजगार देने की दिशा में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर संबंधितों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। आईजी ने कानून व्यवस्था स्थापित करने पर ध्यान केंद्रीत कर स्थिति के अनुरूप कार्यवाही के लिए तत्काल प्रभावी पहल किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान वनसंरक्षक बस्तर वृत्त श्री आरसी दुग्गा ने आत्म समर्पित माओवादियों तथा माओवाद पीड़ितों के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत आवास निर्माण भूमि की उपलब्धता के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश वनमण्डला अधिकारियों को दिए। साथ ही स्थानीय संभावनाओं के मद्देनजर लाख पालन, वनोपज प्रसंस्करण, बकरी पालन, सुकर पालन, मधुमक्खी पालन इत्यादी के लिए स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने पर जोर दिया। बैठक के दौरान कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर बस्तर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वहीं डीआईजी द्वय श्री कमलोचन कश्यप एवं श्री अमित काम्बले और सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत और डीएफओ वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।