जगदलपुर
जगदलपुर। समग्र शिक्षा विभाग के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर जिले के तोकापाल मुख्यालय में दिव्यांग बच्चों का आकलन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खंड तोकापाल, दरभा तथा बस्तनार के 123 दिब्यांग बच्चों का आंकलन कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया।
शिविर के मेडिकल टीम में डॉ सरिता, डॉ एलएम ठाकुर, डॉ राज, डॉ रुखसार, डॉ मोनिका, ऑडियो लॉजिस्ट उदित आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
आंकलन शिविर तोकापाल के बीईओ पूनम सलाम तथा बीआरसी अजय शर्मा के मार्गदर्शन आयोजित किया गया।
बीआरसी अजय शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा का उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं को समान शिक्षा देना है। दिव्यागता के कारण कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र से वंचित न हो। दिव्यांगता परिलक्षित होने पर उसका इलाज करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र बना कर शासन की आवश्यक सुविधाएं उन्हें मुहैया कराई जाती है।
कार्यक्रम में तोकापाल, दरभा तथा बस्तानार विकास खंड के बीआरपी तेजमणि दास, अचिंत्य दास, सुरेश गुप्ता, जयश्री इक्का, वंदन स्पेशल एजुकेटर, बड़ी संख्या में अभिभावक ,शिक्षक और अटेंडर उपस्थित हुए।