भोपाल. वर्ष 1998, 2005, 2009 बैच के अफसरों की पदोन्नति के बाद जनवरी में तबादला आदेश जारी नहीं होने के चलते अब प्रदेश के दो दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदले जाने की तैयारी की जा रही है। अब जो तबादला आदेश जारी होंगे उसमें चुनावी जमावट का असर साफ दिखाई देगा।
इसमें इंदौर, भोपाल कमिश्नर के साथ ही तीन अन्य पुलिस रेंज के अफसर भी प्रभावित होंगे। चुनावी जमावट के चलते पुलिस मुख्यालय और मंत्रालय के अफसरों के बीच यह यह तय हो गया है कि जिन भी पुलिस अधीक्षकों को नवम्बर 2023 तक तीन साल पूरे हो रहे हैं, उनका तबादला किया जाएगा। इस दायरे में करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अधीक्षक आ रहे हैं।
ये हो गए डीआईजी, संभाल रहे एसपी काम
एक जनवरी को हुई आईपीएस अफसरों की पदोन्नति में एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, एसपी सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी कटनी सुनील कुमार जैन, एसपी विदिशा मोनिका शुक्ला, एसपी राजगढ़ अवधेश गोस्वाती और डीसीपी इंदौर महेश चंद्र जैन डीआईजी हो चुके हैं, इन्हें भी अब जिलों से हटाकर डीआईजी की जगह पद पदस्थ किया जाएगा।
इनको होने वाले तीन साल
एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एसपी सिंगरोली बिरेंद्र कुमार सिंह, एसपी टीकमगढ़ प्रशांत खरे, एसपी उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ला, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, आगर मालवा एसपी राजेश कुमार सगर, बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद, एसपी खंडवा विवेक सिंह, देवास एसपी शिवदयाल, एसपी अशोकनगर रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, एसपी मंडला यशपाल सिंह राजपूत, एसपी छतरपुर सचिन शर्मा इन सभी को नवंबर तक तीन साल पूरे हो रहे हैं।
डीसीपी भोपाल साई कृष्णा थोटा पहले भोपाल में ही साउथ एसपी थे, इसके बाद पुलिस कमिश्नर सिस्टम में वे यहीं पर डीसीपी हो गए। एक ही शहर में उन्हें तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है। इसलिए इनका भी तबादला होना तय है।
ये रेंज आईजी- कमिश्नर भी बदलेंगे
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को इंदौर में तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का भोपाल गृह जिला होने से उन्हें भी हटाया जाएगा। इनके साथ ही होशंगाबाद आईजी दीपिका सूरी, सागर आईजी अनुराग कुमार का भी तबादला होगा।
वहीं भोपाल ग्रामीण आईजी इरशाद वली को भी भोपाल जिले में तीन साल से ज्यादा का समय अलग-अलग पदों पर हो गया है उनका भी तबादला हो सकता है। वहीं डीआईजी से पदोन्नत होकर आईजी बने सुशांत सक्सेना को भी आईजी का चार्ज देने के लिए तबादला किया जाएगा।
इनको होने वाले चार साल
इसमें धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल को तीन साल दस महीने का समय हो चुका है। दोनों ही अफसर एक जून 2019 को इन जिलों में पदस्थ हुए थे। वहीं एसपी हरदा मनीष कुमार अग्रवाल को तीन साल एक महीने का समय हो चुका है।