• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर का फुटेज, पुलिस जांच में जुटी | Footage of thief captured in CCTV camera, police engaged in investigation

By on Apr 19, 2023 in छत्तीसगढ़


दुर्ग6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चोरी के बाद दुकान देखने पहुंचा संचालक व अन्य लोग - Dainik Bhaskar

चोरी के बाद दुकान देखने पहुंचा संचालक व अन्य लोग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अंडा थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में 2 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। जिस दुकान में चोरी हुई है वह 5 दिन पहले खुली थी। पुलिस को दुकान से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी चोरी करते मिला है। उसकी तलाश की जा रही है।

अंडा पुलिस के मुताबिक सतीश सोनी (27 साल) गवली पारा वर्धमान जैन भवन बजरंग चौक दुर्ग में रहता है। उसने 5 दिन पहले ही गणेश ज्वेलर्स के नाम से ग्राम अंडा में पुराना बस स्टैंड के पास ज्वेलरी शॉप खोली थी। सतीश ने बताया कि वो जोर की तरह 18 अप्रैल की सुबह 10 बजे दुकान खोला और शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर गया था। जाने से पहले उसने दुकान को अच्छे से बंद किया था। अगली सुबह 5.30 बजे 19 अप्रैल बुधवार को दुकान मालिक का फोन आया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। सतीश तुरंत अपने पापा लीलाधर सोनी के साथ दुकान देखने पहुंचे। उसने देखा कि दुकान का साईड का शटर खुला हुआ था। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान से लगभग दो से तीन किलो चांदी और 5-6 ग्राम सोने के आभूषण सहित 2 हजार रुपए नगद ले चोरी कर ले गया है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर चोरी करते

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर चोरी करते

ये सामान हुआ चोरी
दुकान संचालक के मुताबिक दुकान के अंदर से पुरानी चांदी की पायल, बिछिया, लकेट, चांदी की पायल 4 जोड़ी, हाफ करधन चांदी की 4 नग, बच्चा चूड़ा, बिछिया, अंगूठी, लॉकेट, भगवान की मूर्तियां, कटोरी, चम्मच, पायल हुक, ढोलकी ब्रेसलेट सहित सोना के टप्स पत्ती ग्राम और 40 जोड़ी आर्टिफिशियल पायर चोरी कर ले गए हैं, जो कि लगभग 2 लाख रुपए से अधिक कीमत का है। पुलिस इस चोरी को 97 हजार रुपए का बता रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी
दुकान संचालक ने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था। उसमें चोर का चोरी करते वीडियो रिकार्ड हुआ है। फुटेज के मुताबिक चोरी करने वाला आरोपी एक ही है। उसके हुलिए और मिले चेहरे के मुताबिक पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

admin

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS