रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में आनंद मेला 2023 का प्रथम चरण का समापन एवं पुरस्कार वितरण आश्रम के इंडोर स्टेडियम में श्रीमत स्वामी पूर्णानंद महाराज, आचार्य, रामकृष्ण मठ, बेलुड़ मठ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एस आर कुंजाम, प्राचार्य, शासकीय स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, नारायणपुर उपस्थित थे।रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर एवं अबूझमाड़ से भीतर के सभी विद्यामंदिर के बच्चों का वार्षिक उत्सव के रूप में आनंद मेला का आयोजन हर साल अप्रैल महीने में किया जाता है। आनंद मेला में बच्चों के बीच खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता होती है।
इस वर्ष आनंद मेला प्राथमिक वर्ग खेल एव सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नारायणपुर, आकाबेड़ा, कुंदला, इरकभट्टी, कच्चापाल, कुतुल तथा माँ सारदा विद्यामंदिर ओरछा के बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द ने किया। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। साथ ही शैक्षणिक में भी हर कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक वर्ग के खेल में इरकभट्टी बालक वर्ग ने फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं खो-खो तीनों खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बना।
वही नारायणपुर, कुतुल एवं कुंदला द्वितीय स्थान पर रहा। मल्लखंभ में नारायणपुर प्रथम एवं कुंदला द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में खो खो में कुंदला प्रथम एवं कच्चापाल द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा वॉलीबॉल में कुतुल प्रथम स्थान एवं नारायणपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समूहगान प्रतियोगिता में विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर प्रथम, आकाबेड़ा द्वितीय, कुंदला तृतीय स्थान पर रहा। समुहनृत्य में कच्चापाल प्रथम, नारायणपुर द्वितीय एवं कुंदला तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघु नाटिका में कुंदला प्रथम, इरकभट्टी द्वितीय एवं ओरछा तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा एकल गायन में आकाबेड़ा प्रथम एवं कुंदला द्वितीय स्थान प्राप्त किया।