जगदलपुर
भानपुरी , 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का समापन आज दिनांक 20/11/2024 को पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ बस्तर जिले में बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित, जगदलपुर के नेतृत्व में आयोजित सहकारी सप्ताह का समापन तहसील प्रांगण, भानपुरी में माननीय केदार कश्यप वन, सहकारिता, कौशल विकास ,जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य पर एवं माननीय दिनेश कश्यप जी पूर्व सांसद व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के विशिष्ट आतिथ्य एवं माननीय संतोष बाफना पूर्व विधायक जगदलपुर की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य आतिथ्य की आसंदी पर बोलते हुए केदार कश्यप द्वारा सहकारिता की पहुंच हर पंचायत तक हो इस दिशा में प्रयास के साथ-साथ मछली पालन व दुग्ध सहकारिता के बिस्तर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारत सरकार द्वारा 2021 में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना के बाद से भारत सरकार की अभिनव पहल “सहकार से समृद्धि” विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए सहकारी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि गरीब, पिछड़े लोगों की सहकारिता गठन हेतु हर सहकारी कार्यकर्ता मदद करें जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में भी सहकारी आंदोलन को गति मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व सांसद व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर दिनेश कश्यप द्वारा सहकारिता को कोई कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जन आंदोलन माना जिसमें सभी सहकारी जन को पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे अंतिम छोर तक सहकारिता को पहुंचा कर गांव, गरीब व किसानों में आर्थिक सक्षमता लाई जा सके।
स्वागत उद्बोधन बस्तर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वेदांत दीक्षित द्वारा देते हुए बस्तर माटी पुत्र केदार कश्यप के सहकारिता मंत्री बनने पर बस्तर में सहकारी जन में व्याप्त खुशी का इजहार करते हुए सहकारिता को बस्तर के अंतिम छोर तक पहुंचाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने की बात की गई।
सहकारी सप्ताह के समापन अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भानपुरी अंतर्गत लेंम्प्स को माइक्रो एटीएम वितरित करने के साथ-साथ पशुपालक हितग्राहियों को के.सी.सी ऋण का भी वितरण किया गया । एटीएम कार्ड व कृषि किट का भी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रांतीय इकाई सहकार भारती द्वारा तैयार प्रदेश स्तरीय स्मारिका का भी विमोचन किया गया साथ ही बस्तर जिला सहकारी संघ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में शिवनारायण पांडे पूर्व उपाध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर, सुधीर पांडे पूर्व अध्यक्ष विपणन सहकारी समिति जगदलपुर, तरुण चोपड़ा पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर भूषण प्रसाद गुप्ता जनपद सदस्य बस्तर कुलेश्वर कश्यप जनपद सदस्य बस्तर, दिलीप पाणिग्राही पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, संतोष बघेल सरपंच ग्राम पंचायत कारन्दोला, बुनकर संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बस्तर संभाग, कुंवर सिंह ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के साथ-साथ वरिष्ठ सहकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण सहकारी बंधु उपस्थित रहे
कार्यक्रम के अंत में बस्तर जिला सहकारी संघ जगदलपुर के उपाध्यक्ष नरसिंह राव के द्वारा उपस्थित जन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन विवेक पांडे, जिला सहकारी शिक्षा प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर के अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक व लैंप्स प्रबंधक के साथ-साथ लेंम्प्स के अधिकारी कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ तथा जिला सहकारी संघ के अधिकारी कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।