नीरज सिंह / सुऱजपुर 19/11/2024 तिवरागुडी- छत्तीसगढ़ सरकार ने बालिकाओं के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत तिवरागुडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 66 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि संत साहू के द्वारा बताया गया कि सरकार का मनसा है कि किसी भी प्रकार से बालिकाऐं शिक्षा से वंचित न हो ,तथा दूर दराज एवं ग्रामीण सुदूर अचल में रहने वाले बालिकाओं को विद्यालय पहुंचने में किसी प्रकार का कठिनाई न हो समय पर अपने विद्यालय पहुंच कर पढ़ाई कर सके , वही कार्यक्रम में उपस्थित एसएमडीसी के अध्यक्ष व मंडल के महामंत्री सुमन्त साहू ने अपने उद्बोधन में सभा में उपस्थित सभी अभिभावक /पलकों को आग्रह करते हुए बोले कि आप सभी अध्यनरत छात्र-छात्राओं को समय पर विद्यालय भेज कर उनके शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। तथा सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने लोगों को विस्तृत जानकारी दी। वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित कर कहा कि आप लोगो का लक्ष्य ही ,आप लोगों की मंजिल है। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच शंभू सिंह, भाजपा कार्यकर्ता अजय पांडे, राज लाल राजवाड़े, प्राचार्य पितांबर सिंह मरावी, श्रीमती मीना सिंह टेकाम , उप सरपंचश्रीमती शशि प्रभा साहू,सुभाष साहू, हसनाथ यादव, सुमार साय, एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।