जगदलपुर
नगरनार स्टील प्लान से प्रभावित किसानो के हित मे कार्य कार्य करने के लिए बनी समिति में बड़ा फेर बदल किया है और, अविश्वास प्रस्ताव लाकर सदस्यों ने अध्यक्ष को बदल दिया है…बताया जा रहा है कि नगरनार स्टील प्लांट से जुड़े भू-प्रभावित किसानों के हितों के लिए गठित जय झाड़ेश्वर समिति में हाल ही में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. यह समिति 2012 में किसानों के अधिकारों और विकास के लिए बनाई गई थी लेकिन लंबे समय से समिति का चुनाव नहीं हुआ था और पूर्व अध्यक्ष बनमाली नाग की मनमानी और पारदर्शिता की कमी को लेकर सदस्यों में काफी असंतोष था..वंही समिति के सदस्यों ने बस्तर कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव के लिए पत्र सौंपा जिसे मंजूरी मिलने के बाद 18 नवंबर को आमसभा आयोजित की गई और आमसभा में सर्वसम्मति से पूर्व अध्यक्ष को हटाकर उपाध्यक्ष रैनु बघेल को समिति का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है.. ईधर नव-निर्वाचित अध्यक्ष रैनु बघेल ने बताया कि पुरानी समिति में पारदर्शिता का अभाव था और सदस्यों की राय को नजरअंदाज किया जाता था. उन्होंने यह भी कहा कि अब समिति पूरी तरह से किसानों और बेरोजगार युवाओं के हित में काम करेगी. साथ ही कहा कि किसानों के सहमति से सभी कार्य किए जाएंगे और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में ठोस प्रयास भी किए जाएंगे।