• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन करने पर बल

By on Nov 20, 2024 in Uncategorized

जगदलपुर 20 नवम्बर 2024/ जिला पंचायत बस्तर के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक के दौरान जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन किए जाने पर बल देते हुए आम जनता को लाभान्वित करने कहा गया। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को लाभान्वित किए जाने जोर दिया गया। बैठक में आश्रम-छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा गया। वहीं स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों का रखरखाव करने सहित मरम्मत योग्य पुल-पुलियों का मरम्मत कार्य किये जाने और ग्रीष्मकाल के पूर्व हैंडपंप संधारण सुनिश्चित करने तथा आवश्यकता के अनुरूप नवीन हैंडपंप स्थापित किए जाने के निर्देश दिये गए।
बैठक के दौरान जिले में निःशक्तजनों का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाने कहा गया। वहीं क्रेडा द्वारा लगाए गए हाईमास्ट लाईट का समुचित संधारण किए जाने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी ग्रामों में ग्रामीण पेयजल योजना की स्वीकृति दी गयी है और वर्तमान में इन कार्यों के लिए कार्यादेश जारी किया जा रहा है। जिले में ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने के लिए तेजी के साथ कार्य संचालित हैं। ग्रामीण इलाकों में आश्रम-छात्रावासों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा पंचायत भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि सार्वजनिक स्थलों में अनिवार्य रूप से नल कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय जरूरत के अनुरूप आश्रम-छात्रावास, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर और अंदरूनी गांवों के पारे-टोले में हैंडपंप स्थापित किये जा रहे हैं। जिले में समाजकल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंशन योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को नियमित पेंशन प्रदाय, चिकित्सा परीक्षण उपरांत चिन्हित दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण की सुलभता और वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है। बैठक में कृषि, खाद्य, वन विभागों के योजनाओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप सहित जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्षगण और सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई, डीएफओ उत्तम गुप्ता तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजेंद्री ठाकुर का भाजपा पदाधिकारी ने किया सम्मान

  • एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान का होगा विस्तार, वार्ड स्तर पर जनसंपर्क की तैयारी

  • नियद नेल्लानार योजना के लिए सर्वे कार्य को दस दिन में पूर्ण करें – कलेक्टर हरिस एस

  • सोनी कंपनी जापान एवं यूनिसेफ की टीम सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण कार्यक्रम से हुए रूबरू

  • मुख्यमंत्री ने की बेल मेटल से बने राम मंदिर के कलाकृति की तारीफ़

  • तिवरागुडी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजनाके तहत 66 बालिकाओं को मिले निशुल्क साइकिल