जगदलपुर
जगदलपुर नगर निगम के विपक्षी पार्षद दल द्वारा महापौर सफिरा साहू के महापौर निधि में हुए भरस्टाचार की फाइल निकाल कर आज एक बार फीर बस्तर एसपी से शिकायत करने पहूंचे है… पार्षद दल के उपनेता सहित सभी पार्षद और संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर दूसरा आवेदन दिया है… और महापौर निधि में हुए कुछ कामो को अधूरा बताते हुए लाखो रुपये निकालने का आरोप भी लगाया है.. वंही पार्षद दल के उपनेता और संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम में महापौर निधि में काफी भरस्टाचार महापौर ने किया है और अपने निधि का दुरूपयोग कर निधि के लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है और पहले भी काँग्रेस संगठन ने महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आवेदन दिया था और आज फीर दूसरा ज्ञापन देते हुए पुरे मामले में जांच कर महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है उन्होंने कहा कि महापौर सफिरा साहू ने अपने निधि से कई वार्डों में काम करना बताया था लेकिन मौका मुआयना करने के बाद पता चला कि काम नही किया गया और लाखो रुपए निकाल लिए गये ऐसे में काग्रेस संगठन और पार्षद दल ने मांग की है ऐसे महापौर के खिलाफ कार्यवाही की जाए ..और अगर जांच नही की जाती है तो काग्रेस पार्षद दल व संगठन के नेता और जनता के बीच पहुँच कर अपनी आवाज उठायेगा।