जगदलपुर
इंदिरा जी की कार्यशैली, त्वरित निर्णय की क्षमता व विपक्षी पार्टी आक्रामक तेवर ने ही उन्हें आयरन लेडी के खिताब से नवाजा-सुशील मौर्य
जगदलपुर संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर द्वारा शहर कॉंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा स्व.इंदिरा गांधी जी की सादगीपूर्ण तरीके से जयंती मनाई।समस्त कॉंग्रेसजनों द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने उनकी जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा,देश की राजनीति में पहली बार पुरूष वर्चस्व को चुनौती, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण, राजाओं के प्रिवी पर्स की समाप्ति, चीन के मुखर विरोध के बावजूद सिक्किम का भारतीय गणराज्य में विलय,भारतीय सेना के आगे लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण,कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण रोकने के लिए पाकिस्तान के साथ अपनी शर्तों पर शिमला समझौता, विश्व भर के विरोध और प्रतिबंधों की धमकी के बावजूद भारत का पहला परमाणु विस्फोट आज यह सोच कर भी रोमांच हो आता है कि भारत में कोई एक ऐसी प्रधानमंत्री भी हुई थी जिसने देशवासियों को राष्ट्रीय गौरव की इतनी सारी वजहें दी। मौजूदा समय में देश की जो हालत है उसमें देश को एकजुट रखने और दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाने के लिए इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते पर ही चलने की जरूरत है। श्रीमती गांधी ने विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री रहते वैश्विक क्षितिज पर भारत की बुलंदियों का जो झंडा गाड़ा उसका लोहा विकसित देश भी मानते रहे। उनकी कार्यशैली, त्वरित निर्णय की क्षमता तथा विपक्षी पर आक्रामक तेवर ने ही उन्हें आयरन लेडी के खिताब से नवाजा। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों का यह कर्तव्य है कि खुद को इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते के अनुकूल ढालें और उसी रास्ते पर चल कर देश को समृद्ध और ताकतवर बनाने में सहयोग करें।*
इस दौरान वरिष्ठ कॉंग्रेसी सतपाल शर्मा सहित अन्य कॉंग्रेसजनों द्वारा भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया
इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,अमजद खान,रविशंकर तिवारी, एम वैंकट राव,महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, पार्षद रशीद खान, सहदेव नाग, प्रभारी महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,अनुराग महतो, महेश द्विवेदी,असीम सुता, अन्जना नाग,पापिया गाईंन,उस्मान रज़ा, सलीम अली,लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।