कोंडागांव ब्यूरोदिलीप गंजीर
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा ने अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशीयो की जो सूची जारी की उसमे फरसगांव से संतोष पात्र को प्रत्याशी घोषित किया है जिसका समाचार मिलते ही शहर के भाजपाइयों मे हर्ष व जोश का माहौल देखते ही बन रहा है!
संतोष पात्र पूर्व मे वार्ड क्रमांक 12से पार्षद के रूप मे वार्ड के चहुमुखी विकास के लिए समर्पित रहे है व पार्टी के जिले के विभिन्न पदों पर अपनी कार्यशेली से सफलतापूर्वक नेतत्व किया है उनकी मिलनसरिता व सादगी के चलते वह समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच मे काफ़ी लोकप्रिय है!जिसका उन्हें चुनावों मे अवश्य लाभ मिलना स्वाभाविक है!
*प्रत्याशी बनाये जाने पर उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा*”पार्टी ने टिकट देकर मुझ पर जो विश्वास किया है वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूँ यही मेरा पहला प्रयास रहेगा! फरसगांव की अध्यक्ष पद की यह सीट जनता के आशीर्वाद से पार्टी की झोली मे डालने के लिए शहर के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओ के तालमेल व सहयोग से सफल रहने की पूरी उम्मीद है !
मै शहर के आमजन की समस्याओं को दूर करने हेतु शासन प्रशासन के सहयोग से अपना शत प्रतिशत प्रयास करुँगा!
फरसगांव नगर पंचायत जिले की अग्रणी नगर पंचायत हो इसके लिए मै बेहतर रूप रेखा सभी के मार्गदर्शन से बनाकर उस पर अमल करूंगा ताकि शहर वासी अपने को गोरबान्वित कर सके!