जगदलपुर
शनिवार को नगर निगम के महापौर हेतु एक तथा पार्षद के लिए 24 नामांकन पत्र खरीदे गए
जगदलपुर, 25 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार से नाम निर्देशन पत्र दाखिला आरंभ हो गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत जिले के नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु शनिवार को महापौर के लिए एक नामांकन पत्र तथा वार्ड पार्षद हेतु 24 नामांकन पत्र क्रय किए गए। वहीं नगर पंचायत बस्तर के लिए शनिवार को अध्यक्ष हेतु एक तथा वार्ड पार्षद के लिए 02 नामांकन पत्र क्रय किए गए। इस तरह अब तक नगर पालिक निगम जगदलपुर हेतु महापौर के लिए 03 तथा पार्षद हेतु 57 नामांकन पत्र क्रय किया गया है। वहीं अब तक नगर पंचायत बस्तर के लिए अध्यक्ष हेतु 02 तथा पार्षद के लिए 05 नामांकन पत्र क्रय किया गया है। ज्ञातव्य है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जिले के नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। वहीं दूसरे दिन 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 31 जनवरी तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ली जा सकेगी। जिले के दोनों नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान होगी और 15 फरवरी को मतगणना होगी।