जगदलपुर
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा:-लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के कोठियागुड़ा में स्व०डिगेश ठाकुर स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार 40,000 रु,द्वितीय पुरस्कार 20,000 रु और ट्राफी रखी गयी थी। इस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 32 टीम ने भाग लिया और फाइनल मैच डिमरापाल और करंजी के मध्य खेला गया जिसका अंतिम परिणाम प्रथम विजेता करंजी ने जीता और द्वितीय विजेता डिमरापाल रहा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा लोहण्डीगुड़ा मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप ने अपने वक्तव्य में कहा स्व०डिगेश ठाकुर एक ग्रामीण क्षेत्र के क्रिकेटर रहें हैं उनके श्रद्धा सुमन करने के उद्देश्य से क्रिकेट का आयोजन तो था ही साथ ही युवाओं को खेल के प्रति रुचि लाना और प्रोत्साहित करना था। खेल समाज का अभिन्न अंग है,खेल से शारीरिक विकास तो है ही साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी होता है। खेल में बेहतर प्रदर्शन आपको एक दिन जिले,राज्य,और देश के लिए प्रतिनिधित्व का मौका भी दे सकता है जिस हेतु निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस आयोजन में भाजपा मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सावेंद्र सेठिया, चंद्रभान कश्यप,भरत कश्यप, बलीराम बघेल,धनसिंह ठाकुर, शिवनन्दन पेगड़,लच्छीन पोयामी,भागरती यादव,विक्की ठाकुर,दुष्यंत ठाकुर,मोहन ठाकुर,समलू कश्यप,ललीत सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, केशव ठाकुर,भरत यादव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।