जगदलपुर
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
सूचना प्राप्त हुआ था कि आमागुडा चौक में किसी व्यक्ति के द्वारा वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुआ था, कि सूचना पुलिस अधीक्षक * शलभ कुमार सिन्हा*, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आमागुडा चौक के आगे यात्री प्रतिक्षालय में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम श्रीराम बिसाई ग्राम भेजरीपदर का रहने वाली बताया। जिसके कब्जे से एक काले रंग के बैग में मेडूसा स्ट्रांग बियर 6.500 एम0एल0 कीमती 2200 रूपये एवं एसी निट डिलक्स व्हीस्की 750 एम.एल. 840 रूपये, जुमला शराब 7.250 एम0एल0 कीमती 3040 रूपये मिला। आरोपी से उक्त शराब एवं एक स्कुटी वाहन को बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है।मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक- शिवानंद सिंह
सहा.निरी.- परिमल दास
प्रआर.- अनंत बघेल, उमेश चंदेल
आर0 – रवीन्द्र कुमार ठाकुर,उत्तम धुव्र।