जगदलपुर
जगदलपुर/संभाग मुख्यालय राजीव भवन में नगरीय निकाय चुनाव हेतु शहर के समस्त वार्डों के प्रत्याशियों के चयन हेतु जिला चयन समिति की बैठक शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई… मौर्य ने बताया नगरीय निकाय चुनाव हेतु शहर के वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 48 तक के पार्षद प्रत्याशियों की एक एक कर चर्चा की गई साथ ही चयन समिति से आपसी चर्चा व विचार विमर्श करते हुए समस्त प्रत्याशियों की सूची पूर्ण कर ली गई है
इस बैठक में मुख्य रूप से विमल सुराना पर्यवेक्षक, शकील रिजवी जिला प्रभारी,पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा, उमाशंकर शुक्ला, रामशंकर राव,शंकर राव,मनोहर लूनिया, विक्रम सिंह डांगी, राजेश चौधरी,कैलाश नाग,दिनेश यदु,संतोष यादव,लता निषाद, जाहिद हुसैन,अजय बिसाई,विशाल खंबारी आदि मौजूद रहे.