जगदलपुर
36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत *”सारथी दिवस* ” के अवसर पर *दिनांक 24/1/2025 को यातायात* नियमो का पालन करने वाले वाहन *चालकों का सम्मान पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा द्वारा किया गया ।* *”सारथी सम्मान*”” के तहत अच्छे वाहन चालक जिनके आचरण एवं व्यवहार सड़क पर वाहन चलाते समय अच्छा रहा । यातायात नियमों का हमेशा पालन करते हुए समय समय पर सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने में इनके द्वारा मदत की गई ।
ऐसे ऑटो, टैक्सी,बस चालकों (संख्या 25 )की सम्मान फूल के साथ *प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा , द्वारा किया गया।इस मौके पर जिला एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी. सी .बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, ASI राजकुमार आडील एवं* यातायात के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
साथ ही सड़क पर भी ऐसे वाहन जिसमें बस, कार, ट्रक, स्कूल बस , एवं अन्य वाहन के चालक जो ट्रैफिक नियम का पालन करते दिखे उन्हें *भी राष्ट्रीय राजमार्ग* *30 पर यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा फूल देकर सम्मानित किया गया*