जगदलपुर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक . टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा शराब तस्करो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनाक 25.01.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक बिना नंबर हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर सायकल में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर उपनपाल चौक के पास है कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा उपनपाल चौक के पास पहुंच कर घेराबंदी कर एक बिना नंबर हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर सायकल में सवार दो व्यक्तियों को पकड़े नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) जगदीश कश्यप पिता स्व० कुरषो कश्यप निवासी ग्राम कोपागुड़ा स्कुल पारा थाना नगरनार (02) संजीव भारती पिता सिन्धु भारती निवासी ग्राम खुटपदर अवास प्लाट पारा थाना नगरनार का रहने वाले बताये मौके पर आरोपीयो के मोटर सायकल एवं संयुक्त अधिपत्य में रखे 03 नग थैला को चेक करने पर थैला से (01) सिम्बा स्ट्रांग बीयर का बॉटल 21 नग कुल मात्रा 13.650 लीटर कुल कीमत 4620 / रूपये। (02) अंग्रेजी शराब गोवा स्पेशल व्हीस्की का पौवा 15 नग कुल मात्रा 2.700 लीटर कुल कीमती 1950/ रूपया (03) अंग्रेजी शराब आफट्र डार्क का पौवा 05 नग मात्रा 0.900 ली. कीमती 1260/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नंबर हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर सायकल कीमती 80,000/ रूपये, नगदी रकम 150 / रूपये जुमला कीमत 87820/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान,
उ०नि० सतीस यदुराज,,
सउनि दिनेश ठाकुर
प्र आर खेदुराम ठाकुर, आर वेदप्रकाश देशमुख ।