जगदलपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता के उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारी सहित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
जगदलपुर, 25 जनवरी 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, प्रजातंत्र में जनता ही सबसे प्रमुख होता है। जनता के मताधिकार की शक्ति ही मजबूत लोकतंत्र देती है। लोकतंत्र के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत संघर्ष किया है। इसलिए प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन स्वीप कार्यक्रम, जाबो अभियान का आयोजन करती है। बस्तर संभाग में मतदान करवाना एक बड़ा लक्ष्य है, आगामी निर्वाचनों में सभी मतदाता मतदान कर अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करें जो हमारी उम्मीदों और आकाक्षाओं को पूरा करे और बस्तर के सर्वांगीण विकास के हित में काम करे।कमिश्नर डोमन सिंह शनिवार को टाॅउन हाॅल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कमिश्नर ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण होने के साथ ही संकल्प लेने का दिन है जब हम सभी स्वयं हरेक निर्वाचन में मतदान करने सहित अपने परिवार और आसपास के नागरिकों को भी उनके मताधिकार के बारे में अवगत कराएं, उन्हें निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने तथा प्रत्येक निर्वाचन में मतदान करने के लिए अभिप्रेरित करें। उन्होंने युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं का योगदान इस दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है। अगर हर युवा मतदान में हिस्सा ले, तो हमारे लोकतंत्र को नई दिशा और ऊर्जा मिल सकती है। इसलिए 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हरेक युवा को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ ही अन्य युवाओं को भी प्रेरित करना होगा। आइए हम सभी संकल्प लेकर देश को मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय सहभागिता निभाएं।
कार्यक्रम में कमिश्नर डोमन सिंह द्वारा उपस्थित युवाओं तथा गणमान्य नागरिकों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने सहित स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। वहीं नए वोटर्स को एपिक कार्ड (मतदाता परिचय पत्र) प्रदान किया गया। लोकसभा निवार्चन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा उल्लेखनीय दायित्व निर्वहन करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहित करने लिए सम्मान निधि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत नारा लेखन, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग, कविता प्रस्तुति के विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और मास्टर ट्रेनर्स को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय दन्तेश्वरी कन्या महाविद्यालय तथा क्राईस्ट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए व्होट जैसा कुछ नहीं-व्होट जरूर डालेंगे का संदेश दिया। इन छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत करने सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। आरंभ में अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी और निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।