• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

बंगीय समाज मेरा परिवार, आपने सेवा के लिए चुना, दायित्व निभा रहा हूं: रेखचंद जैन

By on May 29, 2023 in Uncategorized

– बंगीय समाज के सामुदायिक भवन का होगा निर्माण
– विधायक निधि से निर्मित होगा भवन

बंगीय समाज मेरा परिवार है। पिछले चुनाव में आपने सेवा करने का जो दायित्व सौंपा है, उसे मैं सम्पूर्ण निष्ठा से निभा रहा हूं। रविवार को महारानी वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन समारोह में पहुंचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते यह बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री जैन, नगर निगम सभापति कविता साहू, बंगीय समाज अध्यक्ष मनोरंजन राय, वार्ड पार्षद मानिकराम नाग, एमआइसी सदस्य राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणि, गौरनाथ नाग आदि का स्वागत किया गया। निगम अध्यक्ष कविता साहू व राजेश राय ने संक्षिप्त संबोधन दिया। मुख्य अतिथि रेखचंद जैन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से सतत रूप से जन समस्याओं का समाधान करने प्रयासरत हैं। उपस्थितजनों के साथ कार्यक्रम संचालक व समाज के सचिव मानिक वैदाग्य ने भी विधायक श्री जैन की सक्रियता व उपलब्धता के लिए उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की।

सामुदायिक भवन बनाने किया भूमिपूजन:-
विधायक श्री रेखचंद जैन ने सामाजिक सदस्यों के साथ विधायक निधि से लगभग 10 लाख रुपये से वार्ड में सामुदायिक भवन बनाने भूमिपूजन किया। इस दौरान मनोरंजन राय, मानिक वैदाग्य, तपन देबनाथ, संजय समद्दार, धन्नो सेन, विपद रंजन, निमाई डे, अनंत सरदार, परितोष पाल, शीतल कुंडु, धीरेन्द्र बर्मन, रामप्रसाद दास, संतोष बालाजी, निमाई मजूमदार, रीता चौधरी, शिवानी मलिक, सरस्वती सरकार, अनिता साहा, अणिमा अधिकारी, एस नीला, विजय सिंह, निर्मल लोढ़ा, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा, ईई एमपी देवांगन, अशोक कोराम, चर्चित चांडक, बसंत कुंजाम आदि मौजूद थे।

Thakur Sakchi Singh

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एमआईसी सदस्य व महापौर से की मुलाकात

  • नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के हड़ताल को फेडरेशन ने दिया समर्थन

  • बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली को लेकर डिमरापाल हॉस्पिटल अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

  • बस्तर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी निकले इसी मंशा से बस्तर ओलंपिक का आयोजन-विधायक विनायक गोयल

  • सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ – केदार कश्यप

  • जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का दूसरा दिन