रायगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रायगढ़ में ठेकेदार के मजदूर ने ही उसकी पिकअप वाहन चोरी कर ली और अपने घर में छिपा दिया। इसके बाद दूसरी जगह मजदूरी करने लग गया। मगर मामला पुलिस तक पहुंच गया और अब पुलिस ने आरोपी को गाड़ी के साथ पकड़ लिया है। ममला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
खैरपुर निवासी संतोष साहू ठेकेदार है। वह मजदूरों को अपनी पिकअप वाहन से ही लाने-छोड़ने का काम करता है। इसी कड़ी में उसने 31 मई की शाम को गाड़ी को BS प्लांट के बाहर खड़ी थी। बताया गया है कि वह जब कुछ देर के लिए दूसरी तरफ गया और वहां से लौटा तो गाड़ी गायब थी।
संतोष ने अपने स्तर पर काफी तलाश की। मगर गाड़ी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने एक दिन पहले मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस की जांच में पता चला कि घटना वाले दिन ठेकेदार संतोष का एक मजदूर निराकार खड़िया उर्फ निखिल पिकअप वाहन चलाते नजर आया है।
इस पर पुलिस ने उसके मूल निवास जंजगीर जिले के छोटे सीपत गांव में दबिश दी। वहां से पुलिस को यह गाड़ी मिली है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। आरोपी गाड़ी छिपाकर इन दिनों डभरा में मजदूरी करने लग गया था। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है। उसने पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है।