जगदलपुर नगर निगम में महापौर निधि हुए भरस्टाचार के मामले को लेकर जंहा काँग्रेसियों ने आरटीआई से निकाले दस्तावेजों से खुलासा किया था और महापौर निधि से बने सड़को पर लाखो का भरस्टाचार करने का आरोप मेयर पर लगाया था..और इस मामले में काग्रेसियो ने पुलिस से जांच कर कार्यवाही के लिए आवेदन भी दिया था…वंही काग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर आज मेयर और उनकी पूरी एमआईसी की टीम सड़को पर उतरी..और जिस वार्ड के बने सीसी सड़क नही बनाये जाने का आरोप काग्रेसी लगा रहे हैं उस वार्ड में महापौर और एमआईसी की टीम पहुंची और वार्ड के लोगो से चर्चा भी किया … की आपके वार्ड में सड़क बना है कि नही…वंही वार्ड के लोगो ने भी कहा..सड़क बनी है… लेक़िन। दस्तावेजो में त्रुटी हुई है.. की जो काम अंबेडकर वार्ड में होना था..वह काम बलिराम कश्यप वार्ड में हो गया है… लेकिन सड़क बनी जरूर है… महापौर और उनकी टीम ने वार्ड में बने सड़को का निरीक्षण भी किया और कहा कि काँग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है काँग्रेस छोड़कर भाजपा आने की वजह से काग्रेसी परेशान हैं..जबकि महापौर निधि में कोई भरस्टाचार नही किया गया है… नगरीय निकाय चुनाव के पहले ही काग्रेस संगठन में उथल पुथल साफ दिखाई दे रहा है… और कौन सच है और कौन झुठ बोल रहा है. कौन कितना भरस्टाचार किया है… चुनाव में .जनता सब बता देगी।