• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 तस्करों पर नगरनार पुलिस की कार्यवाही

By on Nov 11, 2024 in छत्तीसगढ़, जगदलपुर, बस्तर

जगदलपुर

सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिसमें थाना नगरनार टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 11.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक ब्लू रेड कलर होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक OD 24 G 2053 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने नाकाबंदी कर जांच शुरू की जांच के दौरान एक ब्लू रेड कलर होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक OD 24 G 2053 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये नाम पता पुछने पर 1. दीपक भतरा पिता सोमारू भतरा जाति भतरा उम्र 19 वर्ष साकिन मासेलगुडा नवरंगपुर थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (उडीसा) 2. मानस बेहरा पिता शंकर बेहरा उम्र 20 वर्ष साकिन मासेलगुडा नवरंगपुर थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (उडीसा) का रहने वाला बताये मौके पर आरोपी के मोटर सायकल एवं आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे के बैग से 03 पैकेट जुमला वजन 6.694 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 66940/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक ब्लू रेड कलर होण्डा एसपी 125 मोटर सायकल कमांक OD 24 G 2053 कीमती 30000/ रूपये, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये एक सैमसंग कंपनी को मोबाईल कीमती 5000/ रूपये नगदी रकम 20 रूपये कुल जुमला कीमत 111960/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक टामेश्वर चौहान, स०उ०नि० महेन्द्र ठाकुर डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ कश्यप का विशेष योगदान रहा है

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विजेंद्री ठाकुर का भाजपा पदाधिकारी ने किया सम्मान

  • एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान का होगा विस्तार, वार्ड स्तर पर जनसंपर्क की तैयारी

  • नियद नेल्लानार योजना के लिए सर्वे कार्य को दस दिन में पूर्ण करें – कलेक्टर हरिस एस

  • सोनी कंपनी जापान एवं यूनिसेफ की टीम सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण कार्यक्रम से हुए रूबरू

  • मुख्यमंत्री ने की बेल मेटल से बने राम मंदिर के कलाकृति की तारीफ़

  • तिवरागुडी- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल योजनाके तहत 66 बालिकाओं को मिले निशुल्क साइकिल