जगदलपुर
जगदलपुर: शहर के सिटी ग्राउंड के सामने वर्षों से बंद नाली मट्टी से पटा था, जिसमें पानी का बहाव न होने के कारण आस पास के व्यापारियों को बदबू से परेशान होना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम के स्वास्थ्य सभापति नरसिंह राव वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे के साथ सफाई अमला सहित जेसीबी मशीन लेकर सफाई में जुटे। कई पुलियों के नीचे पेड़ की जड़ों ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिसको काटकर निकालने में सफाई अमला को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही बोधघाट कॉलोनी में लोगों द्वारा निर्मित अव्यवस्थित निर्माण के कारण नाली का बहाव रुक गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त स्थान का अवलोकन किया गया। वार्ड पार्षद ममता पटाई, हेमंत श्रीवास, सब इंजीनियर प्रवीण पोयाम, सफाई दरोगा दामोदर, वार्डवासी शिशिर शाह आदि उपस्थित रहे।