जगदलपुर
इन दिनों शहर से लगे पंचायतो में रजिस्ट्री जमीन पर भूमाफिया व दबंगों की नजर बनी हुई है और दबंगों द्वारा गांव के कुछ लोगों को बरगला कर रजिस्ट्री जमीन पर विवाद पैदा कर दबंगों द्वारा रजिस्ट्री जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और कब्जा छोड़ने के एवज मे भू स्वामियों से मोटी रकम की डिमांड भी की जा रही है ईधर पीडित भू स्वामी अपने रजिस्ट्री जमींन में अपना कब्जा पाने के लिए दर दर भटक रहा है …और रजिस्ट्री जमीन पर मरघट होने का हवाला दे कर भू माफिया व दबंगों द्वारा गांव की महिलाओं को सामने ला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए भू स्वामी को अपने ही रजिस्ट्री जमीन पर कब्जा नही करने दिया जा रहा है….वंही कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भी पीड़ित भू स्वामी तहसील व कलेक्ट्रेट कार्यालय का चक्कर लगा रहा है .. और जब भी भू स्वामी द्वारा अपने रजिस्ट्री भूमि पर कब्जा करने जाने पर इलाके के दबंगों द्वारा उसे मारने पीटने की धमकी भी मिल रही है….और जमीन छोड़ने के एवज में पीड़ित भू स्वामी से लाखो रुपये की मांग किये जाने की बात भी सामने आ रही हैं….मामला नगरनार स्टील प्लांट से लगे माड़पाल पंचायत का है.. और वँहा एक बडे जमीन के हिस्से में मरघट की जमीन भी शामिल है… और उसी से लगे एक जमीन सालो की रजिस्ट्री जमीन भी है…और पीड़ित भू स्वामी लगातार अपने रजिस्ट्री ज़मीन में हक पाने के लिए सांसद बस्तर और जिले के कलेक्टर से मिलकर गुहार लगाई है और कहा है कि उसे उसके हक़ का न्याय दिलाया जाए..वंही सांसद बस्तर और कलेक्टर बस्तर ने राजस्व विभाग को 1 सप्ताह के भीतर ही पीड़ित भू स्वामी को उसके हक का जमीन दिलाने की बात कही है…