जगदलपुर
बचपन में गुजर गए थे माता-पिता राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता जूडो खिलाड़ी की कहानी।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली हेमवती नाग राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित हुई है इतना ही नहीं हेमवती प्रधानमंत्री से सीधी बात कर रही है 10वी में पढ़ने वाली हेमवती ने 5वीं 2019 में ही अपने माता-पिता को खो दिया था हेमवती नाग जब पीएम मोदी ने पूछा की आगे क्या सोचा है इस पर हेमवती का जवाब था कि ओलंपिक में मेडल लाना है माता-पिता की मौत के बाद कोंडागांव बालिका गृह पहुंची हेमवती ने साबित कर दिया है प्रतिभा को केवल अवसर चाहिए।
आपको बताते हैं जूडो खिलाड़ी हेमवती की कहानी और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बारे में जानकारी
माता-पिता नहीं बचपन में दादी ने पाला ”
दर असल कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया हेमवती को अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए यहां सम्मान मिला है हेमवती कोंडागांव में आइटीबीपी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है हेमवती के कोच उदय यादव ने बताया की हेमवती 10वीं क्लास में पड़ती है ग्राम बड़े कनेरा की रहने वाली है मार्च 2019 में हेमवती के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी बालिका गृह कोंडागांव में रहकर पढ़ाई कर रही है 2020 से हेमवती को जूडो कोचिंग उदय यादव दे रहे हैं अब तक नेशनल में एक गोल्ड दो सिल्वर दो कांस्य पदक जीत जीत चुकी है स्टेट लेवल पर 11 गोल्ड जीते हैं हेमवती को बचपन में दादी ने ही पाला था आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते महिला बाल विकास विभाग हेमवती को कोंडागांव लेकर आई थी
“”ऐसा रहा जूडो में हेमवती का सफर “”
* हेमवती आइटीबीपी 41वीं बटालियन के सहयोग से जूडो खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है
* हेमवती ने नवंबर 2021 में चंडीगढ़ पंजाब में जूडो चैंपियनशिप में सब जूनियर के 28 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्र स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया
* 2022 में खेलो इंडिया के क्षेत्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया और राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया
* 2023 में भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय खेलो इंडिया टूर्नामेंट में पांचवा स्थान प्राप्त कि और राष्ट्रीय शालेय खेल में कांस्य पदक प्राप्त किया
* 2024 में क्षेत्रीय खेलो इंडिया प्रतियोगिता नासिक महाराष्ट्र में 40 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया और राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया
* दिसंबर 2024 में आयोजित राष्ट्रीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत जूडो में अगरतला त्रिपुरा में महिला कोच मकसूद हुसैन के नेतृत्व में खेलते हुए रजत पदक हासिल किया
*
“” प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के बारे में जानिए “”
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार असाधारण योग्यता और उत्कृष्ट उपलब्धियां के लिए बच्चों को दिया जाता है राष्ट्र स्तर के यह पुरस्कार 5 से 18 साल के बच्चों को बहादुर कला और संस्कृति पर्यावरण नवाचार विज्ञान और प्रौद्योगिकी सामाजिक सेवा और खेल जैसे 7 कैटेगरी में दिए जाते हैं। PMRBP के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक प्रमाण पत्र और एक प्रशासित पुस्तिका दी जाती है।
बस्तर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने हेमवती नाग को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि हेमवती ने कठिन परिस्थितियों में भी अपना हौसला नहीं खोया और अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से खेलो इंडिया और राष्ट्र स्तर के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और यह उपलब्धि हासिल की
वहीं बस्तर जिला जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोइन ने बस्तर की कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग ने बस्तर के कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है उन्होंने खेलो इंडिया नेशनल गेम और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक रजत व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम बढ़ाया है बस्तर बदल रहा है यहां के लोग अपनी मेहनत और प्रतिभा से देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग के काम को कराया हेमवती नाग को राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने जिले की महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को भी सराहना की