लोकेशन जगदलपुर
(जगदलपुर)__ नव वर्ष में 2 जनवरी को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के बस्तर प्रवास पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जगदलपुर मुख्यमंत्री से भेंट कर नव वर्ष में प्रदेश के कर्मचारियों के लिए चुनावी घोषणा पत्र (मोदी की गारंटी) को पूर्ण करने हेतु अनुरोध पत्र सौंपेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री तथा फेडरेशन बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव* ने कहा की गत विधानसभा चुनाव 2024 में प्रदेश के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों जिसमें, वर्ष 2019 से महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करना, प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देना, अवकाश नगदीकरण का लाभ 300 दिन करना, केंद्रीय कर्मचारियों की भांति गृह भाड़ाभत्ता आदि मांगों को सरकार बनते ही पूर्ण करने की बात *घोषणा पत्र (मोदी की गारंटी)* में की गई थी ।सरकार बने एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है किंतु ,अभी तक कर्मचारियों की मांगों के लिए की गई घोषणा पत्र में किसी भी मांग को सरकार ने पूर्ण नहीं किया है। जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त हो रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर संभाग जगदलपुर