जगदलपुर
माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अब तक ऑपरेशन में यह साल सुरक्षा बलों के लिए काफी सफल साबित हुआ है.. और सुरक्षा बलों ने 20 साल का रिकार्ड भी .साल 2024 में तोड़ दिया है… इस वर्ष सबसे ज्यादा नक्सली मारे गये है ..जिन पर लाखों के इनाम सरकार द्वारा रखे गए थे…वर्ष 2024 में कुल 217 हार्डकोर नक्सलियो को जवानो ने ढेर कर दिया है… और उनके शवो के साथ 260 अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए है.. .3 LMG, कई AK47 ,मशीन गन,लांचर सहित कई हथियारो को भी जप्त किया गया है….वंही इस वर्ष सबसे अधिक 792 नक्सलियो ने आत्म समर्पण किया है ..और .925 नक्सली गिरफ्तार भी हो चुके है…..इधर सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्यवाही में कई इलाक़ो को भी पूरी तरह नक्सल मुक्त कर दिया है और माओवादियों का गढ़ अबूझमाड़ भी अब सुरक्षा बलों के कब्जे में धीरे धीरे आ रहा है… वंही बस्तर आई जी सुन्दर राज पी ने कहा की साल 2024 सुरक्षा बलों के लिए सफल रहा है और आगे भी नक्सलियो के खिलाफ बढे ऑपरेशन कर माओवादियों का सफाया किया जाएगा।