दंतेवाड़ा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ताम्रध्वज साहू किरंदुल पहुंचे।
छतीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे। वे किरंदुल में साहू समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने माता कर्मा के मंदिर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने समाज के सदस्यों को आपस में एकजुटता बनाए रखने को कहा। समाज के सदस्यों से कहा कि हमेशा लोगों के हित में काम करें।
दरअसल, ताम्रध्वज साहू का साहू समाज के सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। किरंदुल में सामाजिक स्तर पर सभा का भी आयोजन किया गया था। साहू समाज को संबोधित करते गृहमंत्री ने कहा कि समाज को कैसे सशक्त और अच्छा समाज बनाया जाए, इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हमारा समाज दूसरों के लिए मिसाल बने इसके लिए अपने समाज को कुरीतियों से दूर रखना होगा।
कार्यक्रम में मौजूद समाज के सदस्य।
सामाजिक समरसता पर जोर देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, अपने समाज के आयोजनों में अन्य समाज के लोगों को भी बुलाएं। ताकि दूसरे समाज के साथ हमारे संबंध अच्छे हों। गृहमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, हमें कार्यक्रम में शामिल होने बुलाया गया था। मंदिर का भी लोकार्पण किया गया। सामाजिक कार्यक्रम है, समाज के भाइयों से मिलने का अवसर मिला। संगठन को लेकर कई चर्चाएं भी की गईं हैं।