कोंडागांव जिला ब्यूरो चीफ -दिलीप गंजीर कि रिपोर्ट
फरसगांव मुख्यालय से करीब 9किलोमीटर के पास ग्राम आलोर पंचायत के झाटिवन मे स्थित प्राकर्तिक गुफा मे माता लिंगेश्वरी का दरबार प्रतिवर्ष की भांति भाद्रपक्ष के नवाखानी उपरांत 18सितंबर को लगने जा रहा है!
*लिंगेश्वरी समिति की बैठक*
5सितंबर को वर्तमान विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ज़ी की गरिमामय उपस्थिति मे लिंगेश्वरी समिति की बैठक रखी गईं, जिसमे विधायक ज़ी के निर्देश पर समस्त शासकीय विभागों के प्रमुख शामिल हुए “समिति ने अपने पूर्व के अनुभवो के आधार पर बेहतर व्यवस्था श्रद्धांलुओं की अपार भीड़ को सुव्यवस्थित करने व लिंगेश्वरी माता के मेले को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए अपने विचारों को रखा!
जिस पर सभी विभागों ने अपना भरपूर सहयोग करने की सहमति प्रदान की!
समिति कि बैठक उपरांत विधायक महोदय ने मिडिया कर्मियों के समक्ष अपने विचारों को रखते हुए बताया कि आज लिंगेश्वरी समिति कि बैठक मे
मेले कि व्यवस्था कैसे प्रभावशाली हो व कितनी सावधानी परिश्रम और समर्पण से इस आयोजन को कैसे सफल बनाना है इस पर रणनीति बनी एवं यहाँ भक्तो के लिए भंडारे कि व्यवस्था रहेगी साथ ही लिंगेश्वरी मंदिर कि महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से भक्तो का आने का सिलसिला साल दर साल बढ़ता जा रहा है!जो इस मंदिर कि बढ़ती आस्था का परिचायक h
विधायक महोदय ने अपना व्यक्तिगत अनुभव साँझा करते हुए बताया कि इससे पूर्व मे ज़ब कलेक्टर था उस समय भी यहाँ दर्शन हेतु आया था व मैंने माता से भविष्य मे विधायक बनने कि प्रार्थना माता से कि थीं जो मेरी मनोकामना पूर्ण हुई!
समिति कि बैठक मे रविघोष व ईश्वर कोर्राम, रामलाल कोर्राम,गणेश दुग्गा, गणेश जयसवाल फूलचंद्र दीवान व
गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये!