जगदलपुर
महिला संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीड़िता को बुरी नियत से छेडखानी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 11.09.2024 को प्रार्थिया अपने नया घर पर अकेली थी। उसी समय घर सुमीत मिश्रा नाम का व्यक्ति शराब के नशे में बुरी नियत से घर अंदर घुसकर, तेरा भाई मेरे से पैसा लिया हुआ है, कहते गाली गलौच करने लगा, एवं छेडखानी किया और घर के बाहर निकलकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मार दुंगा बोलकर धमकी दिया है कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया मामले में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद वानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पतासाजी हेतु टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी सुमीत मिश्रा का पता तलाश कर, पकड़ा गया। जिसे पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
प्रआर.- क्षमा साहू, उमेश चंदेल, कोमेश्वर बघेल
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार।