जगदलपुर
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ग्रह ग्राम गिरोला में सहपरिवार सहित माता हिंगलाजिन एवं कुलदेवी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों कों नुवाखाई बधाई एवं शुभकामनायें दिया
नुआखाई,बस्तर का एक प्रमुख कृषि त्यौहार है इसे मौसम के नए चावल का स्वागत करने के लिए मनाया जाता है इस त्यौहार में लोग अपने घरों की साफ़-सफ़ाई और लिपाई-पुताई करके नई फसल के स्वागत के साथ लोग ढोल, झांझ, और शंख की ध्वनि के साथ ‘हुलहुली’भी देते हैं बस्तर विधायक ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए यह कार्यक्रम अब इस मुकाम पर पहुंच गया है कि इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा आप लोगों से मेरा यही आग्रह है कि अपनी परम्परा को सदैव संजोकर रखें, यही हमारी मूल संस्कृति की एक अलग पहचान है बस्तर की परंपरा संस्कृति का संरक्षण हो यही नुवाखानी जोहार भेंट कार्यक्रम का उद्देश्य है