जगदलपुर
कार्यशाला जनता दरबार मे एक दिवसीय कार्य शाला सम्पन्न
पार्टी बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद एवं संभागीय जिला पदाधिकारी की सुरक्षा को लेकर सौपा ज्ञापन डीजीपी छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री गृहमंत्री के नाम, बस्तर आईजी को सौपा ज्ञापन
श्रेष्ठ बस्तर के साथ जनता के समस्याओं के लिए एवं निकाय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी और मुक्तिमोर्चा कमर कस खड़ी-नवनीत चांद
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद एवं संभागीय जिला पदाधिकारी की सुरक्षा को लेकर, डीजीपी छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री गृहमंत्री के नाम, बस्तर आईजी को सौपा ज्ञापन
पार्टी 21 से 30 सितंबर बस्तर संभाग के सभी जिले में सरकार की वादा खिलाफ़ी के विरुद्ध देगी धरना
जगदलपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी बस्तर संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं बस्तर समन्वयक माननीय टांकेश्वर भारद्वाज की अध्यक्षता में आज स्थानीय जगदलपुर जनता दरबार ,कलेक्टर ऑफिस के पास संगठन विस्तार संगठन विस्तार प्रशिक्षण प्रशिक्षण जन समस्याओं को लेकर संयुक्त संघर्ष एवं आने वाले निकाय चुनाव के साथ पंचायत चुनाव की रणनीति व पार्टी के सदस्यता अभियान आदि को लेकर आयोजित किया गया ।
पार्टी के जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कार्यशाला में जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने समस्त बस्तर संभाग से आए हुए पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में नया जोश एवं उर्जा जगा दिया । जारी विज्ञप्ति में उन्होंने जानकारी दी है कि पार्टी 21 से 30 सितंबर तक बस्तर संभाग के सभी जिलों में सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध धरना देगी वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी ने संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद के सुरक्षा के मुद्दे पर कार्यशाला के पश्चात डीजीपी को ज्ञापन सोपा गया है
कार्यशाला में उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बड़ी राजनीतिक पार्टियों के कथनी करनी में फर्क का कारण पूरे संभाग में आम जनता दुखी है और अब जनता बस्तर वासी हमें अपेक्षाओं के साथ हमारी ओर देख रहे हैं ऐसे में जरूरी है कि हम मिलकर बढ़े।
जनता दरबार में आयोजित कार्यशाला में संगठन विस्तार जनता के विश्वास के साथ कार्य करने का प्रशिक्षण एवं जन समस्याओं को लेकर आम जनता के साथ मिलकर संघर्ष करने की रणनीति आने वाले निकाय चुनाव के साथ पंचायत चुनाव एवं पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं कार्य करने के कई टिप्स देते हुए चांद ने बताया है कि इस मौके पर सर्वसम्मति से कई फैसले भी किए गए आगे चुनाव के लिए पार्टी बिल्कुल तैयार है और जनता साथ खड़ी है । तो वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभागीय पदाधिकारी द्वारा, विगत दिनों बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद एवं अन्य पदाधिकारी के साथ दंतेवाड़ा जिला में हुई घटना, पर सरकार के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर, सरकार के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, एवं राज्य के डीजीपी के नाम बस्तर रेंज के आईजी को ज्ञापन सौप, संभागीय अध्यक्ष सहित, संभागीय पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों को, कांग्रेस एवं भाजपा के तर्ज पर सरकारी सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखिए, तो वही सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध, एवं जिला स्तरीय समस्याओं को लेकर पार्टी बस्तर संभाग के सभी जिलों में, 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर, समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन प्रशासन को सोपेगी इस दौरान टांकेश्वर भारद्वाज, नवनीत चाँद, संतोष सिंह, विनोद सोरी, बेला तेलाम, शंकर नेताम, भारत कौशिक, रामनाथ नेगी, रायमोंन मार्कामी, पी प्रसाद राजू, सुब्बाराव, कुरसो राम मौर्य, लखमा कोरमाम, नीलांबर भद्रे, भुवनेश्वर नाग, लक्ष्मण मांडवी, रमेश यादव, संगीता सरकार, गुड्डू कोरसा, चल मैया, उदय भंडारी, चाम सिंह कश्यप, अमित पटेल, पीलू राम विश्वकर्मा, नरेंद्र देवांगन, अनिल यादव, गायत्री, सुमित, रुद्रा, समीर, गौरव, रमेश, विपुल, नवीन, बबलू, सुनील, संजू मांडवी अगेस्ता नेताम आदि संभागीय जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे