जगदलपुर
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के कार्यक्रम स्थल के निकट पहुंचने पर कार्यकर्त्तााओं द्वारा आतिशबाजी, ढ़ोल, नगाड़ा, बैंड, बाजा, के साथ माता बहनें द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया नुवाखाई जुहार भेंट कार्यक्रम का आरंभ बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सभा स्थल पहुंचने पर माता,बहनों एवं वरिष्ठजनों व कार्यकर्त्तागण का अभिवादन स्वीकार कर समस्त लोगों का आभार माना बघेल ने आगे कहा कि हम बस्तरवासियों की संस्कृति की पहचान नुवाखाई अनन्तकाल से जीवनमूल्यों, नैतिक आचरण, आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास की अविरल गंगा है हमारी संस्कृति की शिक्षा को शब्दों में बांधा नहीं जा सकता इसके लिए हमें इस संस्कृति को पूर्णतः आत्मसात कर जीवनभर बड़ों के बनाय पथ मार्ग बने रहना होगा
बस्तर विधायक ने कहा की यह नुवाखाई हमारे बस्तर अंचल के लोगों के लिए नई फ़सल के साथ-साथ हमारे सभी ग्रामीणजनों के लिए खुशहाली की नई पैगाम लेकर आती हैं लखेश्वर बघेल ने कहा की यह नुवाखाई त्यौहार हमारे ग्रामीणों के लिए उत्साह संचार लाती हैं यह त्यौहार बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ज़ब से लोगों के साथ एक मिलनसार व्यक्तित्व के साथ अपनी अलग ही छवि बनाकर लोगों के बिच जाकर नुवाखानी त्यौहार बनाते आ रहे हैं कुछ लोगों को लेकिन यह बस्तर संस्कृति अच्छी नहीं लग रही हैं शायद इसलिए लोगों में बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं अगर उन लोगों को भी यह त्यौहार से आहात हो रही हैं तों उन लोगों भी लोगों के बिच जाकर बना सकते हैं
इस दौरान मौजूद रहे शिवराम बिसाई, जगमोहन बघेल,धनुर्जय कश्यप, फतेहसिंह परिहार,जानकी राम सेठिया, जानकीराम भारती,गोपाल कश्यप, शोभामणि दास, उत्तम नाईक, दिनेश यदु,नारायण बघेल, तुलाराम, खीरमनी,बिगनेश्वर, मजहर खान,बुदरू बघेल,सोनाधर,मानसिंह कवासी,मधु निषाद,लालेन्द्र, नीलम कश्यप,मोना पाढ़ी,रामदास, हरदास,विजय,तुलसीराम,नित्या,निर्मला,कुलधर, डोमू,गणेश, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण माता, बहनें, वरिष्ठगण, जनप्रतिनिधिगण, सरपंच, जनपद सदस्त, पंच, उपस्थित रहे