इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन बस्तर संभाग के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बस्तर संभाग के सभी फार्मासिस्टों को फार्मासिस्ट डे की बधाई दी साथ ही कहा की 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन फार्मासिस्टों को समाज के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मान,एवं फार्मासिस्टों की आम जनता के लिए उपयोगिता बताने के लिए यह विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। फार्मासिस्ट आम जनता की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। फार्मासिस्ट हमें जीवन बचाने वाली दवाओं को उपलब्ध कराने का अथक प्रयास करते हैं। उन्हें हमारे स्वास्थ्य का संरक्षक भी कहा जाता है !फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष दीपक पांडे ने बताया कि दवाइयां के सतत उपयोग से आपकी बीमारी ठीक हो सकती है पर इस दवाइयां के दुष्परिणाम (ADR adverse drug reaction) कौन सी दवाइयां कितने समय लेनी है, कौन सी दवाइयां किस दवाई के साथ नहीं लेनी है! इन सभी से बचने के लिए जो उपाय हैं उसके बारे में जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपका फार्मासिस्ट ही दे सकता है. इसलिए बस्तर संभाग के सभी आम जनता को चाहिए की जिस तरह बीमार पड़ने पर मरीज एक रजिस्टर्ड डॉक्टर से ही अपना इलाज करवाता है,ठीक उसी प्रकार अपनी जरूरत की दवाइयां डॉक्टर कि पर्ची लेकर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की निगरानी में एवम् रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की फार्मेसी स्टोर से दवाईयां खरीदे, ताकी दवाइओ के उपयोग से होने वाले लाभ के साथ दवाइयो से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जाना जा सके