कोंडागांव जिला ब्यूरो दिलीप गंजीर
“कंपनी पर कार्यवाही की मांग”
फरसगांव तहसील के आलोर पंचायत के झाटिवन के किसान विश्वनाथ मरकाम ने अपने खेतो के लिए अच्छी फ़सल के उत्पादन हेतु टाटा कम्पनी के वायदो से प्रभावित होकर MR8383 धान के बीज के पेकिट लेकर खेती आरम्भ की लेकिन कुछ माह बाद धान की बालियाँ तीन चरणों मे निकलते देख वह अपने को ठगा महसूस कर रहा!
उसकी वार्षिक फ़सल चौपट होने के लिए वह मिडिया के माध्यम से गुहार किया की ऐसे कम्पनी के झांसे मे किसान न आये ताकि मेरी तरहा किसी और किसान के साथ ऐसा वाकया न हो!
साथ ही मिडिया के माध्यम से गुजारिश की शासन प्रशासन के अधिकारी इस ओर अधिक ध्यान दे की इस क्षेत्र की दुकानों मे बाहर से आने वाले बीज कम्पनियो के सेल्समेन अच्छे बीजो के नाम पर अधिक मुनाफा कमाने के लिए इस क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी किसानो के साथ धोखाधड़ी न कर सके!जिससे किसानो की फसलों को इन खराब बीज वाली कम्पनियो का शिकार न होना पड़े!