जगदलपुर
जगदलपुर। दलपत सागर मार्निंग वाकर्स एवं योगा ग्रुप के द्वारा टेकरी वाले हनुमान मंदिर के सामने श्रद्धालुओं को माता का भंडारा कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के दलपत शहर मे प्रतिदिन योगाभ्यास एवं मार्निग वाक करने के लिए सैकड़ों लोग आते है। इनके द्वारा एक क्लब बनाकर शहर मे कई रचनात्मक कार्यों मे सहभागी होते है। गत दिनों इस क्लब के द्वारा शहर मे स्वच्छता अभियान, रक्त दान, पौधरोपण के कार्य के अलावा दलपत सागर के रखरखाव और पौधों कि सिंचाई व्यवस्था को भी संभाल रहे है। दलपत सागर मार्निंग वाकर्स एवं योगा ग्रुप के द्वारा विगत पांच वर्षो से नवरात्रि के पंचमी तिथि को माता का भंडारा कराते आ रहे है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर के सामने अपरान्ह 11बजे से संध्या 7 बजे तक माता का भंडारा कराया गया।
समाज सेवी और योग प्रशिक्षक संजीव जैन ने बताया कि हमारे योगा ग्रुप के द्वारा विगत 20 वर्षो से लगातार आज पर्यन्त तक निःशुल्क योग प्रशिक्षण और योगाभ्यास कराया जा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 5.30 बजे से दलपत सागर मे उपस्थित होकर शामिल हो सकते।
माता के भंडारा कार्यक्रम मे संजय जैन, कार्तिक, बेचन झा, गणेश ठाकुर, दुर्गेश, जितेंद्र सिंह, दीपक, मंगल, मदन, हेमलाल साहू, डॉ राम, नन्द कुमार, पंकज, मालती, उमा, कुमुदनी, हेमलता साहू, लक्ष्मी सेठिया सहित मार्निंग वॉकर्स एवं योगा क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।