जगदलपुर
बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के लिए नगर निगम जगदलपुर के एमआईसी सदस्यों ने शहर के विभिन्न मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री योगेंद्र पाण्डे, नरसिंग राव और यशवर्धन राव ने काली माता मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और गंगादाई मंदिर का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस्तर दशहरा का आयोजन बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने कहा, “हम बस्तर दशहरा के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा है।”
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य भी मौजूद थे।