• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

By on Oct 15, 2024 in Uncategorized

– कोण्डागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही 02 सायबर ठग को किया गया गिरफ्तार…

– पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के नाम से फर्जी फेसबुक आई बनाकर पैसा मांग करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार…

– आरोपियों को नुंह हरियाणा से किया गया गिरफ्तार…

– थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही…

दिनांक 07.10.2024 को प्रार्थी प्रकाश नारायण सिंह थाना कोण्डागांव उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके फेस बुक एकाउण्ट Prakash Singh में Akshay Kumar Ipc के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्‍ट आया था जिसे उसकेे द्वारा एक्सेप्‍ट किया गया था दिनांक 03.10.2024 के दोपहर 01.28 बजे Akshay Kumar के फेसबुक एकाउण्‍ट से उसकेे अक्षय कुमार आईपीएस फेसबुक आई डी से मैसेज आया कि उसका दोस्‍त आशीष कुमार जो सीआरपीएफ 188 बटालियन कोण्डागांव में पदस्थ है उनका स्‍थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहता है आप अपना मोबाईल नंबर दो तुम्हे आशीष कुमार का नंबर दे रहा हूं तुम उसे बात कर लेना, जिसके बाद उसके द्वारा एक मोबाईल नम्बर मैसेज किया उसके नंबर को प्रार्थी द्वारा व्हाटसअप में चेक करने पर उसमें पुलिस का वर्दी पहना हुआ और नाम आशीष कुमार सीआरपीएफ लिखा हुआ था। चुंकि फर्जी फेसबुक आईडी पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार के नाम से बनाया गया था तथा फोटो भी पुलिस अधीक्षक का अपलोड किया गया था। प्रार्थी से अपने समान खरीदने के बदले में पैसा जमा करवाया गया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 291/2024 धारा 318-4 बीएनएस, 66-बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध के विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वाय अक्षय कुमार को इसकी सूचना दी गई, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री सतीश भार्गव के नेतृत्व में फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल कोण्डागांव की संयुक्त टीम गठित कर नुंह हरियाणा के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा लगातार 03 दिवस तक अज्ञात आरोपी के लोकेशन नुंह मेवात हरियाणा का प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार हमराह स्टाफ के नुंह मेवात हरियाणा के क्षेत्रो में पहुंचकर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान आरोपी के संभावित ग्राम नागला देवला जाकर पूछताछ करने पर संदेही आरोपी के द्वारा अपना लोकेशन लगातार बदली किया जा रहा था आसपास रेकी कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया था रेड कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़कर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से जिस मोबाईल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव का फर्जी फेसबुक आईडी बनाया गया था जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-

01. आरोपी अरमान खान पिता साहिद खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम देवला नगली पुलिस चौकी जयसिंहपुर थाना नुंह जिला नुंह हरियाणा।

02. आरोपी मोहम्मद सादिक पिता वाहिद उम्र 19 वर्ष निवासी देवला नगली पुलिस चौकी जयसिंहपुर थाना नुंह जिला नुंह हरियाणा।

उक्त कार्यवाही में थाना कोण्डागांव से निरीक्षक सौरभ उपाध्याय , उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल प्रधान आरक्षक अषोक मरकाम, महिला आरक्षक आकांक्षा एवं सायबर सेल से लूमन सिंह भण्डारी, बीजू यादव का सराहनीय योगदान रहा।

कोंडागांव से दिलीप गंजीर की रिपोर्ट…

Thakur Sakchi Singh

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • सतनामी समाज जिला बस्तर के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने ली शपथ

  • संसद के शीतकालीन सत्र का हुआ आगाज, प्रथम दिन बस्तर सांसद ने कार्पोरेट मंत्री से किया प्रश्न

  • इंद्रावती नदी पर बन रहे ब्रिज को लेकर प्रवीर वार्ड के 20 परिवारों की बड़ी मुसीबतें

  • 7 सूत्री मांगू को लेकर बस्तर संभाग के मसीह समाज के लोगों ने किया विशाल आम सभा

  • भाजपा ने सदस्यता अभियान के बाद अब बूथ अध्यक्ष चुनाव,लोहण्डीगुड़ा मंडल के तोयर शक्ति केन्द्र में नये बूथ अध्यक्ष,कार्यकारणी का गठन

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से पुसपाल के हर घर पहुंचा जल, ग्रामीणों ने हर्षित होकर कहा सरकार की पहल सराहनीय