कोंडागांव ब्यूरो दिलीप गंजीर
21अक्टूबर को सारे देश मे पुलिस स्मिर्ति दिवस मनाया जाता है!यह दिवस उन जाँबाज पुलिस कर्मियों की याद मे मनाया जाता है जिन्होंने अपने जान की परवाह किये बिना देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च वलिदान दिया!
उनकी वीरता और समर्पण को श्रदांजलि देने के लिये प्रतिबर्ष यह दिवस मनाया जाता है!
फरसगांव मे नव पदस्थ थानेदार संजय शिंदे व पुलिस अनुभिभागीय अधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने इस अवसर पर अपने थाने के प्रांगण से निकलकर एक अनूठी पहल की जिसके लिए उन्होने फरसगांव के स्थानीय स्कूल से निकले उन छात्रों को जिन्होंने अपना कॅरियर पुलिस विभाग मे बनाकर देश हित मे अपने प्राणो की बलि देकर अपने स्कूल व गाँव को गौरवान्वित किया
उन वीर शहीदों के विद्यालय मे जाकर वीर सिपाही को थाना प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ व शिक्षको व छात्रों के साथ शहीद पुलिस जवानो की तस्वीरों के समक्ष श्रदांजलि दी!
थाना प्रभारी व एसडीओपी की इस उत्कृष्ट पहल से समूचे विद्यालय के छात्र व शिक्षक अपने को गोरबान्वित महसूस किये!
पुलिस प्रशासन की इस सराहनीय पहल की फरसगांव क्षेत्र की आम जनता के द्वारा प्रशंसा की जा रही है!
*इतिहास*
यदि हम इतिहास के पन्नों को देखे तो पुलिस स्मिर्ति दिवस की शुरुआत 21अक्टूबर 1959को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स मे चीनी सेना के साथ संघर्ष मे 10पुलिस कर्मियों के शहीद होने के बाद हुईं थी!उनके साहस और बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को विशेष रूप से समर्पित किया गया!यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि देश के पुलिस कर्मी हमेशा देश कि रक्षा मे तत्पर रहते है चाहे परिस्थिति कैसे भी हो!