जगदलपुर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित कॉंग्रेस पदाधिकारियों ने धान संग्रहण केंद्रों में हुए घोटाले की सूक्ष्मता से जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए बस्तर कमिश्नर जगदलपुर को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया..शहर अध्यक्ष मौर्य ने बताया,उपरोक्त विषयांतर्गत हमारे जिला बस्तर में स्थित 2 धान संग्रहण केन्द्र 1 बिरिंगपाल और 2 नियानार स्थित में है।इसमें उपार्जन वर्ष 2023-24 का धान की खरीदी केन्द्रो से जिले एवं आसपास के जिलों से प्राप्त धान को संग्रहित किया जाता है
मौखिक जानकारी के अनुसार केंद्रवार आंकड़ा, केंद्र का नाम १ विरिंगपाल,आवक बोरा1163585 जावक बोरा 85902 शेष बोरा मात्र1077683 क्विंटल 431065 है वही नियानार में आवक बोरा805963 जावक बोरा611033 शेष बोरा मात्र194930 क्विंटल 77972 है।उपरोक्त दोनों संग्रहण केंद्रो में दस्तावेज के आधार पर धान की उपलब्धता नहीं हैं क्योंकि बहुत अधिक मात्रा में घोटाला कर धान को नष्ट एवं चोरी किया जा चुका है जिसका भौतिक सत्यापन उच्च स्तरीय जांच सिमित द्वारा पारदर्शिता से करवाया जाना राज्य एवं देश हित में आवश्यक है। मौर्य ने कहा,इसके अलावा संग्रहण केन्द्रों में मजदूरो से प्लास्टिक बोरा में भूसा भरकर धान सुरक्षित रखने हेतु स्टैग लगवाने का कार्य किया जाता है जिससे भी बहुत बड़े पैमाने पर फर्जी बिल एवं मास्टररोल लगाकर शासकीय पैसो का बंदर बाट भी किया गया है जिसकी भी जांच करवाना चाहिए।कुछ दिन पश्चात नए धान की खरीदी होनी है इससे पहले संग्रहीत धान को राइस मिलर्स को देकर मिलिंग करवाना होता है उसकी भी जवाबदारी तय होकर संबंधित से वसूली एवं एफ.आई.आर होनी चाहिए। हमारे जिले में ही धान संग्रहण केंद्र में करोड़ों का घोटाला हो चुका है। जिसकी तत्काल जांच करवा कर शासकीय धन के घोटाले बाजों पर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें
इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, प्रशांत जैन,लता निषाद, रविशंकर तिवारी,ज़ाहिद हुसैन,अल्ताफ उल्ला खान, महेश दिवेदी, विजेंद्र ठाकुर,संदीप दास,ज्योति राव, उस्मान रज़ा आदि मौजूद रहे