• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

शहीदों की समृति एवं सम्मान में अमर शहीद कप अन्तराज्यीय रेड टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बकावंड में शामिल हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल

By on Oct 27, 2024 in छत्तीसगढ़, बस्तर

जगदलपुर

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल यंग स्टार क्लब एवं बस्तर इलेवन बकावंड हाई स्कूल मैदान में पहुंचने के उपरांत शहीदों की समृति एवं सम्मान में अमर शहीद कप के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कार्यक्रम स्थल पर सर्वप्रथम शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा की बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने के लिए और खेल के माध्यम से बस्तर के खिलाड़ियों का नाम रोशन करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश तेलंगाना और ओडिशा के खिलाड़ी भी शामिल होने के लिए बस्तर पहुंच रहे यह हमारे बस्तर के लिए गौरवानित हैं

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि भले ही इस खेल की शुरुआत विदेश में हुई, लेकिन आज देश के हर गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेला जाता है आज गांव में अंतरराज्यीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना पूरा यंग स्टार क्लब एवं बस्तर इलेवन के खिलाड़ियों और क्षेत्रवासियों का यह सरहानीय कार्य हैं इससे गांव को अलग पहचान मिलेगी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है और यह स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी भी है
ग्राम पंचायत तुंगापाल में नव युवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष कबड्डी का आयोजन रखा गया इस दौरान आज कबड्डी का शुभारंभ बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया श्री बघेल मैदान में सभी खिलाड़ियों से परिचय वार्ता करते हुए मैच की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सिक्का उछाल कर टॉस किया जिसमें बस्तर और बकावंड के मध्य का टॉस किया जिसमें बस्तर ने पहले रेड करते हुए 31 अंक प्राप्त किया जिसमें बकावंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच में अच्छा खेलते हुए 34 अंक प्राप्त कर 3 पॉइंट से जीत प्राप्त कर मैच अपने नाम किया
इस दौरान मौजूद रहे तुलाराम सेठिया, जगमोहन बघेल, मधु निषाद, नीलम कश्यप, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, हरदास बघेल, रामदास बघेल, प्रदीप,मनुराम, धनेश्वर, मंगलसाय, कुशल, सोमन, पाकलू, सुंदर, धनपति, उमाशंकर, राजकुमार, जयमनी, सुकमती,एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

  • नाबालिग पीड़िता के साथ इंस्टाग्राम में दोस्ती कर बलात्कार करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • जनपद पंचायत बकावंड में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया संविधान दिवस

  • निगम आयुक्त निर्भय साहू ने शहर में बने व्यवसायिक परिसरों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • सांसद बस्तर महेश कश्यप ने की काशी विश्वनाथ के दर्शन

  • बस्तर ओलंपिक खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर घेराव, पुरस्कार राशि में देरी और अन्य सुविधाओं की कमी पर उठाई गई आवाज।