जगदलपुर
नगरनार । 1 जनवरी 2025: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड ने 2024 का समापन राष्ट्रिय स्तर पर 5 पुरस्कार जित के किया। 27 से 30 दिसंबर तक ग्वालियर में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा आयोजित “नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स” में NSL ने भाग लिया और गुणवत्ता और सुरक्षा विषय पर अपने केस स्टडी प्रेजेंटेशन के लिए कुल 5 पुरस्कार जीते।
गुणवत्ता अवधारणाओं पर संपन्न QCFI के 38वें राष्ट्रीय सम्मेलन में यह पराक्रम उल्लेखनीय है क्योंकि NSL के टीमों का सामना देशभर के कई अग्रणी संगठनों की टीमों के साथ था। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वाली NSL कि सभी पांच टीमों ने पुरस्कार जीते। दोनों गुणवत्ता सर्किल टीमों ने (टीम ऊर्जा और टीम मंथन) “पार एक्सेलन्स” पुरस्कार जीता, और 2 सुरक्षा सर्किल टीमों ने (टीम कवच और टीम पहल) “पार एक्सेलन्स” पुरस्कार जीता जबकि ‘SMS सेफ्टी वारियर्स’ टीम ने “एक्सेलन्ट” पुरस्कार जीता। अमिताव मुखर्जी, (अतिरिक्त प्रभार) सीएमडी, एनएमडीसी स्टील लिमिटेड और एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के निदेशकों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त करने के लिए एनएसएल की सराहना की। एनएसएल एकीकृत इस्पात संयंत्र, नगरनार, के कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख के प्रवीण कुमार ने प्रसन्नतापूर्वक कहा, “यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने के पहले ही प्रयास में पुरस्कार जीते हैं। यह हमारे कार्यबल की विशेषज्ञता और समर्पण का प्रमाण है कि गुणवत्ता और सुरक्षा पर उनके केस स्टडीज को ऐसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में पुरस्कार मिले। यह हमारे एकीकृत इस्पात संयंत्र में गुणवत्ता और सुरक्षा को दिए जाने वाले महत्व को भी दर्शाता है।”
देश का सबसे युवा एकीकृत स्टील प्लांट अपने उच्चतम क्वालिटी के बल पर अल्पसमय में ही अपनी पहचान बना चूका है और अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री के उत्पादक के रूप में उभरा है। साथ ही नगरनार में उत्पादित एचआर कॉइल देश भर के कई ओईएम निर्माताओं के लिए पसंदीदा सामग्री बन गए हैं।
क्यूसीएफआई (QCFI) राष्ट्रीय सम्मेलन के विजेता, एनएसएल स्टील प्लांट, नगरनार के ईडी एवं प्रमुख के प्रवीण कुमार (दाएं से पांचवें) और मुख्य महाप्रबंधक बी आर के शेट्टी, एके मिश्रा और एन शशिधर के साथ।