• अभी तक भारत 24x7 न्यूज़ पोर्टल देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा

Add

48 घँटे में वार्ड 36 की पीड़ित आवेदकों ने दिया जवाब,अब न्याय का इंतजार

By on Jan 6, 2025 in Uncategorized

जगदलपुर
प्रधानमंत्री आवासीय मकानों पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के विषय पर जनता कांग्रेस नेता नवनीत में कहा -पक्षपात न हो

जगदलपुर।आयुक्त नगर पालिका निगम जगदलपुर के द्वारा वार्ड क्रमांक 36 मेंप्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय भवनों में मकान में रहने वाले गरीब और भूमिहीन लोगों के नाम अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने परेशान किया जा रहा था जिसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष को जानकारी मिलने के बाद पार्टी के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय सेइस विषय में रहने वालों को जवाब देने के लिएके लिए 48 घंटे का समय मांगा गया था ।जो समय मे पीडित आवेदको द्वारा लिखित रूप से दिया गया है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभाग अध्यक्ष ने इस विषय में कहा कि कहा समय अनुसार जवाब पुट अप कर दिया है कि निगम द्वारा किस तरह से आवेदकों के घर में अज्ञात व्यक्ति के नाम से नोटिस चश्मा किया गया था जबकि यह व्यक्तिगत जारी किया जाना चाहिए था जवाब में यह भी कहा गया है कि यह भूमि अथवा भवन निगम की संपत्ति नहीं है इस कारण भी नोटिस देने का क्षेत्राधिकार निगम को नहीं है इस तरह से पीड़ित आवेदकों द्वारा बिंदुवार जवाब दिया गया है।

पार्टी के संभाग अध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चांद ने इस विषय में कहा है विडंबना यह है कि शहर में इस तरह के प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पर अवैध कब्जा कर लोग रह रहे हैं वहीं वार्ड क्रमांक 36 के इस आवासीय योजना अंतर्गत बने मकानों में रहने वाले जिन गरीब लोगों के ऊपर इस कब भारी ठंड में अतिक्रमण के नाम पर करवाई किया गया वे भूमिहीन है और इस ठंड के मौसम में जाएंगे कहां? परंतु जो अवैध कब्जा कर रह रहे हैं उन पर कार्रवाई कौन करेगा? समय और परिस्थितियों को देखते हुए जरूरतमंद और गरीब लोगों पर निगम प्रशासन पारदर्शिता से पेश आए ताकि पक्षपात किसी से ना हो और सबको न्याय मिले। इस इस दौरान पदाधिकारी के रूप मे संतोष सिंह, मेहताब सिंह, किरण नाग, संगीता सरकार, गुरु गोविंद सिंह वार्ड के अटल आवास पीड़ित उपस्थित थे

Vishal Thakur

More News

Share Your Thoughts

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BREKING NEWS

  • जनता के सपनों का घोषणा पत्र जारी करेगी भाजपा ,जनता से मांगे सुझाव

  • बस्तर में आदिवासी एक ऐसा त्योहार मनाते हैं जो लगभग डेढ़ महीने तक चलती है

  • एक महीने में एक ट्रक रेत 5 हजार रुपए महंगी, बस्तर के नदी के घाटों से सप्लाई बंद

  • अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे तस्कर पर बस्तर पुलिस कार्यवाही

  • मुख्य मार्गों पर हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ करें चालानी कार्यवाही-कलेक्टर हरिस एस

  • कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के समक्ष किया भाजपा प्रवेश