जगदलपुर
प्रधानमंत्री आवासीय मकानों पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के विषय पर जनता कांग्रेस नेता नवनीत में कहा -पक्षपात न हो
जगदलपुर।आयुक्त नगर पालिका निगम जगदलपुर के द्वारा वार्ड क्रमांक 36 मेंप्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासीय भवनों में मकान में रहने वाले गरीब और भूमिहीन लोगों के नाम अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने परेशान किया जा रहा था जिसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष को जानकारी मिलने के बाद पार्टी के संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय सेइस विषय में रहने वालों को जवाब देने के लिएके लिए 48 घंटे का समय मांगा गया था ।जो समय मे पीडित आवेदको द्वारा लिखित रूप से दिया गया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभाग अध्यक्ष ने इस विषय में कहा कि कहा समय अनुसार जवाब पुट अप कर दिया है कि निगम द्वारा किस तरह से आवेदकों के घर में अज्ञात व्यक्ति के नाम से नोटिस चश्मा किया गया था जबकि यह व्यक्तिगत जारी किया जाना चाहिए था जवाब में यह भी कहा गया है कि यह भूमि अथवा भवन निगम की संपत्ति नहीं है इस कारण भी नोटिस देने का क्षेत्राधिकार निगम को नहीं है इस तरह से पीड़ित आवेदकों द्वारा बिंदुवार जवाब दिया गया है।
पार्टी के संभाग अध्यक्ष बस्तर बेटा नवनीत चांद ने इस विषय में कहा है विडंबना यह है कि शहर में इस तरह के प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पर अवैध कब्जा कर लोग रह रहे हैं वहीं वार्ड क्रमांक 36 के इस आवासीय योजना अंतर्गत बने मकानों में रहने वाले जिन गरीब लोगों के ऊपर इस कब भारी ठंड में अतिक्रमण के नाम पर करवाई किया गया वे भूमिहीन है और इस ठंड के मौसम में जाएंगे कहां? परंतु जो अवैध कब्जा कर रह रहे हैं उन पर कार्रवाई कौन करेगा? समय और परिस्थितियों को देखते हुए जरूरतमंद और गरीब लोगों पर निगम प्रशासन पारदर्शिता से पेश आए ताकि पक्षपात किसी से ना हो और सबको न्याय मिले। इस इस दौरान पदाधिकारी के रूप मे संतोष सिंह, मेहताब सिंह, किरण नाग, संगीता सरकार, गुरु गोविंद सिंह वार्ड के अटल आवास पीड़ित उपस्थित थे