जगदलपुर
पीड़िता को जबरदस्ती, शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों में बस्तर पुलिस के द्वारा गंभीरता पूर्वक विशेष रूची लेकर संवेदनशीलता पूर्वक कार्य कर रही है। जिस तारतम्य में पीड़िता को शादी करने का झासा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 04.12.2024 को पीड़िता थाना कोण्डागाँव में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर थाना भानपुरी में दिनांक 07.12.2024 को असल नंबर अपराध कायम किया गया। प्रकरण में आरोपी रामनाथ कोर्राम पिता समलु कोर्राम उम्र 22 वर्ष निवासी मादलापाल थाना भानपुरी के द्वारा शादी करने का झासा देकर पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती दिनांक 25.11.2024 से लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है पीड़िता कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा, के मार्गदर्शन एवं अति० पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, पुलिस अनु० विभागीय अधिकारी भानपुरी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी अमित पदमशाली, स.उ.नि. सूर्य प्रकाश साहू, प्र.आरक्षक सुन्दर सिह बघेल, आरक्षक केशव बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी पता साजी हेतु टीम रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दौरान पता साजी के आरोपी रामनाथ कोर्राम पिता समलु कोर्राम उम्र 22 वर्ष निवासी मादलापाल थाना भानपुरी पीडिता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाया है बताई। जिस पर मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 69.64 (2) (E), बी.एन.एस., का अपराध घटित करना पाये जाने एवं अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।