जगदलपुर
प्रदेश सहित बस्तर में राशन गड़बड़ी को।लेकर राज्य सरकार ने सभी राशन कार्डधारकों से केवाईसी कराने का आदेश जारी किया है.. और फरवरी माह के अंत तक जिले के सभी राशन कार्डधारकों को केवायसी कराना बेहद ही जरुरी हो गया है.. और अगर केवाईसी नही कराया जाता है तो उनको राशन की पात्रता खत्म हो सकती है..बता दे कि बस्तर जिले 1 लाख 19 हजार हितग्राहियों के ई केवाईसी अब तक नही हो।पाया है.. और जिले के कुछ ब्लाक ऐसे है जहा राशन कार्ड धारीयो ने केवाईसी नही कराया है… ऐसे में अब प्रशासन जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों को।केवाईसी कराने का आदेश जारी किया है…साथ ही जिले में गड़बड़ी की आशंका और बाहर गए व मृत हुए 2700 कार्ड धारियो के राशन रोकने और उन कार्डो को डिलिट करने का आदेश भी दिया है… ईधर राशन दुकान संचालको द्वारा भी केवाईसी कराने के लिए कार्ड धारियो को जोर दिया जा रहा है.. वंही जिले के 7 ब्लाकों में राशनकार्ड में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बस्तर कलेक्टर ने सभी राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से लिंक करने ई केवाईसी कराने को लेकर विभाग को आदेशीत किया है….ऐसे में अब सभी राशन कार्ड धारकों को फ़रवरी माह तक ही समय है और अगर उनका केवायसी हो जाता है तो उन्हे राशन लगातार दिया जाएगा ..नही तो शासन स्तर पर राशन को रोकने के आदेश भी जारी हो सकते है।