जगदलपुर
जगदलपुर – बस्तर की पवन धरा पर जिन शासन की शान बढ़ाने जैन धर्म का मान बढ़ाने पारख परिवार के कुल दीपक चि. अरिहंत पारख सुपुत्र संगीता कमलेश पारख के विरती वरण महोत्सव के कार्यक्रमों में शोभायात्रा पर झूलेलाल मार्ग पर आपका स्वागत साईं झूलेलाल अंग वस्त्र व शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया, पूज्य सिन्धी पंचायत, गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी, अखिल भारतीय सिंधु सभा, सेवा समर्पण, सुहिणी सोच महिला विंग पदाधिकारीगण मे मनीष मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, राजकुमार दंडवानी, अनिल हासानी, डुला लछवानी, भिखु दुल्हानी, दिलीप रुपरेला, सुरेश वालेच्छा, मोनू भोजवानी, डब्बू प्रेमचंदानी, स्वाती मूलचंदानी, भारती लछवानी, श्रया मूलचंदानी, किरण थवानी, नेहा लछवानी व अन्य सदस्यों की उपस्तिथि रही, किशोर, कमलेश, दिव्येश, दिनकर व सभी जैन समाज सदस्यों को शुभकामनायें दी गई. प्रेस विज्ञप्ति मे हरेश नागवानी ने बताया इस शोभायात्रा मे जैन समाज के सभी सदस्यों द्वारा महावीर स्वामी जी के भजन व जयघोष किया गया, साथ नगर के सभी समाज, संगठन के पदाधिकारी व सभी समाज के सदस्य शामिल रहे.